देश

Mumbai News: एक लापरवाही और चली गई 14 की जान, ₹5 लाख मुआवजे का ऐलान,जाने क्या है पूरा मामला

Mumbai News दिन सोमवार, तारीख 13.5.2024…हल्की बूंदा-बांदी हो रही थी, फिर तेज हवाएं चलने लगीं. महाराष्ट्र के मुंबई में अक्सर मौसम अचानक से करवट ले ही लेता है. मुंबई के लोगों को इसकी आदत है. लेकिन घाटकोपर में यह मौसम कहर बनकर टूटा. तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा होर्डिंग अचानक गिर पड़ा. करीब 100 से अधिक लोग दब गए. इस हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हादसे में 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह हादसा नहीं होता. अगर उस जगह होर्डिंग न लगा होता. क्योंकि होर्डिंग के कारण की लोगों की मौत हुई. यही नहीं, यह होर्डिंग अवैध रूप से लगाया गया था. इसे यहां लगाने के लिए परमिशन नहीं ली गई थी. बावजूद इसके इसे उस जगह लगाया गया. हादसे के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मौके पर जाकर मुआयना किया. उन्होंने भी बताया कि होर्डिंग अवैध था. मैंने व्यक्तिगत रूप से मुंबई नगर आयुक्त से मुलाकात की थी. किरीट सोमैया ने आगे कहा कि नगर निगम ने कल इस होर्डिंग को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था.लेकिन सवाल यह है कि नोटिस जारी होने के बाद भी होर्डिंग क्यों नहीं हटा. अगर यह अवैध था तो नगर निगम इतने दिनों से मौन क्यों रहा.

 

Mumbai News होर्डिंग के नीचे दबे लोगों का रातभर रेस्क्यू चलता रहा. इस हादसे में जो लोग जख्मी थे, उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जिनको हल्की चोटें आई थीं, उनका मरहम-पट्टी कर डॉक्टरों ने घर भेज दिया. हालांकि, अब रेस्क्यू कार्य पूरा हो चुका है. हादसे के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा है कि सभी होर्डिंग्स का उचित ऑडिट किया जाए. भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे.उन्होंने होर्डिंग गिरने से मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की

Related Articles

Back to top button