Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: बुलेट ट्रेन रूट पर बड़ा हादसा; 25 ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट चेंज, यहां देख लें रेलवे की लिस्ट…

.Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: अहमदाबाद-मुंबई के बीच बन रही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट साइट पर उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब अहमदाबाद के वटवा के पास एक सेगमेंटल लॉन्चिंग गांत्री (Segmental Launching Gantry) गिर गई. रात करीब 11 बजे के करीब ये हादसा हुआ, हालांकि अच्छी बात ये रही है कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस घटना की वजह से दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा, जबकि कई दर्जनों ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इस हादसे के बाद करीब 25 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. 5 रीशेड्यूल किए गए तो 6 ट्रेनों का रास्ता बदला गया.
बुलेट ट्रेन साइट पर हादसा
अहमदाबाद के पास वटवा में बुलेट ट्रेन साइट पर काम चल रहा था. गैंट्री को कंक्रीट गार्डर लॉन्च करने के बाद पीछे हटाया जा रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हो गया और गैंट्री गिर गई. जिसकी वजह से रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचा है. रेलवे ट्रैक को हुए नुकसान के चलते वटवा-अहमदाबाद डाउन-लाइन प्रभावित हो गई
इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है. ट्रैक को नुकसान होने की वजह से दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है . कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिया गया है. मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस (20901) को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. इसके अलावा ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस को नाडियाड-गांधीधाम के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. ट्रेन संख्या 19310 इंदौर-अहमदाबाद शांति एक्सप्रेस को रद्द कर आनंद स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया. वहीं ट्रेन संख्या 09412 ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल को छायापुरी-अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया. ट्रेन संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस को 23 मार्च 2024 को महमूदाबाद खेड़ा रोड स्टेशन पर समाप्त कर दिया गया.
कई ट्रेनें रद्द
Mumbai-Ahmedabad Bullet Trainहादसे के बाद रेलवे ने वटवा-बोरीवली एक्सप्रेल, अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, वडोदरा-वटवा इंटरसिटी, अहमदाबाद-वलसाड गुजरात क्वीन, जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी, वडनागर-वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस, वटवा-आनंद एक्सप्रेस समेत करीब 25 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया. यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है.



