Crorepati Stock: करोड़पति बनाने वाला शेयर! इन स्टॉक ने बनाया निवेशकों किया मालामाल…

Multibagger Stock शेयर बाजार में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने बीते कुछ सालों से निवेशकों को लगातार बंपर रिटर्न दिया है. उसमें से अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) एक है. गोता लगाते बाजार में भी अरुणज्योति वेंचर्स के शेयर जोरदार रिटर्न दे रहे हैं. यह मल्टीबैगर शेयर शुक्रवार (27 दिसंबर) को फोकस में रहा था, जब इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था. इसके साथ यह शेयर बीएसई पर 190.10 रुपये पर बंद हुआ.
अरुणज्योति वेंचर्स के शेयरों ने 5 साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है. 5 साल में शेयर ने 1.59 रुपये से लेकर 190.10 रुपये तक का सफर तय किया है. इस तरह 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 11850 फीसदी से ज्यादा फायदा हुआ है. इसका मतलब है कि अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर बिक्री नहीं की होगी, तो निवेश 1.19 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया होगा.
अरुणज्योति वेंचर्स शेयर प्राइस हिस्ट्री
अरुणज्योति वेंचर्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में 16.77 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 45.23 फीसदी रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 41.81 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 368.23 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 391.47 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 9,905.26 फीसदी रिटर्न दिया है.
10 टुकडों में बंट रहा है स्टॉक
हाल ही में कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा. इसके लिए कंपनी ने अभी तक कोई भी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है.
Multibagger Stockकंपनी का मार्केट कैप 354 करोड़ रुपये है. शेयर का 52 वीक हाई 190.10 रुपये और 52 वीक लो 40.25 रुपये है



