Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Muharram Breaking News: मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा; ताजिया में हाई वोल्टेज करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, 24 घायल…

Muharram Breaking News बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मुहर्रम के जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से ताजिया टकरा जाने से उसमें करंट दौड़ गया। इस हादसे में कुल 24 लोग घायल हो गए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पूरा मामला शनिवार शाम का बताया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर बताी जा रही है।

हाईटेंशन तार से टकराई ताजिया

दरअसल, पूरा मामला जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र के काकोरहा गांव का बताया जा रहा है। यहां शनिवार की शाम को मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान ताजिया का एक हिस्सा ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार से टकरा गया। दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा, ‘‘घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।” वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

Read more Chhattisgarh latest news: छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च किया ‘SUGAM’ ऐप, अब जमीन खरीद-बिक्री होगी और आसान …

 

 

 

मुजफ्फरपुर में हुई झड़प

Muharram Breaking Newsवहीं मुजफ्फरपुर जिले की एक अन्य घटना में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई। जिले के बरियारपुर इलाके में जुलूस के दौरान झड़प होने का मामला सामने आया। इसे लेकर मुजफ्फरपर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब मुहर्रम का जुलूस बरियारपुर थाना क्षेत्र के गौरीहार इलाके से गुजर रहा था। उन्होंने कहा, “दो समुदायों के बीच तीखी बहस के बाद झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है

Related Articles

Back to top button