MS Dhoni: आईपीएल 2025 से रिटायर होने वाले हैं धोनी? रिटायरमेंट को लेकर हेड कोच ने दिया बड़ा बयान…

MS Dhoni आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें उन्हें 4 में से तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इसी बीच धोनी के रिटायरमेंट लेने की भी चर्चा काफी तेज सुनने को मिल रही थी।
आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में अब तक काफी खराब देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद अगले तीन मैचों में अब तक हार का सामना किया है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से पहले एमएस धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने की चर्चा काफी तेज सुनने को मिल रही थी, जिसको लेकर अब मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने बयान से पूरी स्थिति को साफ कर दिया है। धोनी अभी तक इस सीजन बल्ले से कोई कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग जो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में टीम को मिली 25 रनों से हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे उनसे जब धोनी के रिटायरमेंट लेने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता। मैं उनके साथ अपने काम करने का आनंद ले रहा हूं। वह अभी भी काफी मजबूत खिलाड़ी हैं और मैं उनसे इस बारे में इन दिनों पूछता भी नहीं हूं। बता दें कि धोनी के रिटायरमेंट लेने चर्चा को तेजी इस बात से भी मिली थी जब उनके माता-पिता भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए मुकाबले को देखने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहुंचे थे। हालांकि अब तक इस बारे में किसी तरह का कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सीएसके के लिए सीजन में आगे की राह हुई काफी मुश्किल
MS Dhoniसीजन के पहले 4 में से तीन मैच गंवाने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आगे की राह काफी मुश्किल दिखाई दे रही है। चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रनरेट भी देखा जाए तो वह भी काफी खराब देखने को मिलता है जो -0.891 का है। वहीं सीएसके की टीम को अब अपना अगला मुकाबला इस सीजन 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर के स्टेडियम में खेलना है, जिसमें यदि उन्हें खुद को प्लेऑफ की दौड़ में शामिल रखना है तो जीत हासिल करना जरूरी होगा।