Finance news

MRF के शेयरों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक शेयर का भाव 1 लाख रुपये के पार पहुंचा…

MRF Share Price:आज टायर कंपनी एमआरएफ (MRF) का शेयर खबरों में है. कंपनी के शेयर मंगलवार को 1 लाख रुपए के पार पहुंच गया है. 21 फरवरी 2012 को पहली बार 10,000 रुपए के स्तर को पार करने के समय से स्टॉक अब 900 फीसदी बढ़ गया है. MRF शेयर 13 जून 2023 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 1,00,038.70 रुपए पर पहुंच गया. इसी समय बीएसई सेंसेक्स पर यह 1.15 फीसदी बढ़कर 100079.10 के स्तर पर था. कंपनी का मार्केट कैप 42,444.98 करोड़ रुपए हो गया है.

 

टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ का मुनाफा जनवरी से मार्च तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 86 फीसदी बढ़ा था. वहीं इनकम में 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी. इसके साथ ही कंपनी ने 169 रुपए के डिविडेंड का भी एलान किया था. इसके साथ ही कारोबारी साल 2023 के लिए कुल डिविडेंड 175 रुपए हो गया. इसके बाद इसके शेयर में तेजी देखने को मिली थी और इसने पहली बार 1 लाख रुपए का आंकड़ा छू लिया था.

इस शेयर को 90,000 रुपए से 1 लाख रुपए तक पहुंचने में दो साल से ज्यादा का समय लगा है. 20 जनवरी 2021 को स्टॉक पहली बार 90,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ था. पिछले साल 7 नवंबर को इसने अपना पिछला रिकॉर्ड 96,000 रुपए का उच्च स्तर बनाया था.
कब कितना हुआ मुनाफा और कितना पहुंचा शेयर प्राइस
सालमुनाफाशेयर का भाव
2009251 करोड़ रुपए2200 रुपए प्रति शेयर
2011619 करोड़ रुपए6300 रुपए प्रति शेयर
2014908 करोड़ रुपए21000 रुपए प्रति शेयर
20162509 करोड़ रुपए33800 रुपए प्रति शेयर
20181132 करोड़ रुपए74000 रुपए प्रति शेयर
20201423 करोड़ रुपए95000 रुपए प्रति शेयर
2023769 करोड़ रुपए100000 रुपए प्रति शेयर
गुब्बारे बनाने से हुई थी शुरुआत
MRF Share Priceकंपनी की शुरुआत साल 1946 में गुब्बारे बनाने के साथ हुई थी. इसके बाद साल 1952 में यह टायर कारोबार में उतरी. शुरुआती 4 साल में ही इसने 52 फीसदी मार्केट शेयर हासिल कर लिया था. MRF का पूरा नाम- MADRAS RUBBER FACTORY है. इसके बाद साल 1961 में कंपनी लिस्ट हुई. यह अमेरिका को टायर एक्सपोर्ट करने वाली देश की पहली कंपनी है. इसने साल 1989 से खिलौने बनाने का भी कारोबार शुरू किया.

Related Articles

Back to top button