देश
MP Villages Names Change: मध्य प्रदेश में बदलेंगे 54 गांवों के नाम, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया ऐलान…
![](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2025/02/InCollage_20250211_011348087-780x470.jpg)
MP Villages Names Change:सीएम मोहन यादव ने देवास में सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा, देवास जिले के 54 गांवों के नाम बदलेंगे। सीएम ने कहा कि अरबी और उर्दू नाम वाले गांवों का नया नामकरण किया जाएगा। सीएम ने यह घोषणा देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव की मांग पर की।
देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष सेंधव ने सीएम को सौंपी लिस्ट
MP Villages Names Changeदेवास में लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव को देवास बीजेपी जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने 54 ऐसे गांवों की लिस्ट सौंपी। जिनके नाम अरबी और उर्दू में हैं। सेंधव ने नामों की लिस्ट के साथ इनके नाम बदलने की के आदेश जारी करने की गुहार लगाई।