देश

MP Train Accident: बड़ा रेल हादसा टला, मालगाड़ी के 3 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित..

MP Train Accidentमध्य प्रदेश के कटनी से रेल हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर कटनी स्टेशन से मुड़वारा की ओर जा रही मालगाड़ी के तीन डब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस वजह से अन्य ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है।

घटना की जानकारी होते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं और जायजा ले रहे हैं। मालगाड़ी के डिब्बों के डिरेल होने से जबलपुर कटनी रेल मार्ग बाधित हो गया है। कई ट्रेनों का परिचालन रुक गया है। मौके पर पहुंचे अधिकारी रेल रूट को दुरुस्त करने में लगे हैं। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।

 

मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के कारण अहमदाबाद से पटना जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रीठी स्टेशन में रोका गया है। ट्रेन अपने निर्धारित समय साढ़े तीन बजे से एक घंटे 10 मिनट पहले से ही देरी से चल रही थी। हादसे के बाद करीब आधे घंटे से ट्रेन को रीठी स्टेशन में रोका गया है।

 

कटनी रेलवे स्टेशन के प्रबंधन संजय दुबे ने बताया कि कटनी-जबलपुर, कटनी-सतना, कटनी-बिलासपुर, और कटनी-सिंगरौली रेल खंड में रेल आवागमन सामान्य रूप से हो रहा है। कटनी-मुड़वारा रेल खंड बंद है। रेल ट्रैक में सुधार कार्य कराया जा रहा है। बीना की ओर से आने और कटनी की ओर से जाने वाली ट्रेन फिलहाल नहीं हैं, जिसके कारण यात्री ट्रेन प्रभावित नहीं हो रही है। जबलपुर और सतना की जाने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर चार और पांच से निकाला जा रहा है।

 

MP Train Accidentघटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आने वाली सभी ट्रेनों को आउटर पर ही रोक दिया गया है

Related Articles

Back to top button