देश

MP News: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद…

MP News मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगने से तुरंत अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद अग्निशमन दल को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां पहुंची।

करीब एक घंटे तक कोशिश के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बता दें कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के पास स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में दोपहर करीब 1:15 बजे आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं

ग्वालियर रेलवे स्टेशन के डिप्टी मैनेजर अखिलेश तिवारी ने बताया, ‘आग लगने की जानकारी मिलते ही मैंने तुरंत दमकल अधिकारी को सूचना दी। हम सभी आग पर काबू पाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।”

इस बीच दमकल अधिकारी सतपाल सिंह चौहान ने बताया कि दमकल की करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 

Read more Cg News: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ

 

 

 

MP Newsउन्होंने कहा, ‘आग की घटना की सूचना मिलने पर हमने तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर भेजीं। करीब चार गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button