Mp News: सड़क दुर्घटना! इलाज के लिए युवक को हॉस्पिटल ले जाने के दौरान तूफान हुई हादसे का शिकार, इतने की मौत, 6 घायल

Mp News: मध्यप्रदेश से एक दर्दनाक घटना सामने आई है बता दे कि यह घटना झाबुआ के पेटलवाद के रायपुरिया थाना क्षेत्र के बोलासा घाट में शुक्रवार रात करीब 11 बजे तूफान गाड़ी पलट गई. इस भीषण हादसे में महिला समते चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी घायलों को पेटलवाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 2 की हालत ज्यादा गंभीर है, जिन्हें गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है.
पुलिस के बयान:-
जानकारी के अनुसार इस घटना के बारे में पेटलावद थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि सभी लोग मध्यप्रदेश के धार जिले के रहने वाले हैं. ये लोग परिवार के एक व्यक्ति को जहर खाने के बाद इलाज के लिए पेटलावद सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे. इसी दौरान बोलासा घाट पर वाहन चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी पलट गई. जिसमें से 4कि मौत हो गई उसके बाद घायलों को एंबुलेंस की मदद से पेटलावद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं
*4 मृतकों के नाम*
इस हादसे में दुरु हटीला, नानसीग भभोर, परमु हटीला, रेमा बाई पति केनु हटीला की मौत हो गई है.