MP News: सभी शासकीय, अशासकीय, सिबीएसई व सीऐसई स्कूलों के समय में किया गया बदलाव..जानिए समय और वजह??

MP News: मध्य प्रदेश में पिछले 3 दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. कई जिलों में अचानक तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग ने अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है. इन दिनों दिन में भी तेज लू चल सकती है. ऐसे में गर्मी का बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर न पड़े, इसके लिए राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है.

राजगढ़ में बदला स्कूलों का समय
दरअसल, राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने भीषण गर्मी के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया है. कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई और सीएसई स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रहेगा. गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है. कलेक्टर ने सभी स्कूलों को इस आदेश का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
ग्वालियर में भी स्कूलों के समय में बदलाव
MP Newsबता दें कि मध्य प्रदेश में अप्रैल महीने में ही स्कूलों में बदलाव शुरू हो गए हैं. इससे पहले ग्वालियर में जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. क्योंकि बढ़ती गर्मी के कारण बच्चों को परेशानी हो रही है. ऐसे में स्कूलों में कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. ग्वालियर में जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 1 अप्रैल से स्कूल बदले हुए समय के साथ संचालित होंगे. स्कूल अब दोपहर में संचालित नहीं होंगे. प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 2 तक के स्कूल अब सुबह 9 बजे से लगेंगे और दोपहर 1 बजे बंद होंगे. वहीं कक्षा 3 से 12 तक के स्कूल सुबह 8 बजे से खुलेंगे और दोपहर 1:30 बजे तक ही संचालित होंगे. ग्वालियर जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए ये आदेश जारी किए गए हैं.