Mp News: बड़ा ट्रेन हादसा होने से बाल बाल बचा,चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, मची अफरा-तफरी
Mp News शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के पीर उमरोद स्टेशन में कपलिंग टूटने से मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और चिल्लाने लगे। लोको पायलट में जैसे-तैसे ट्रेन को रोका। लोको पायलट के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
घटना होने से अफरा-तफरी मच गई
जानकारी के अनुसार, कपलिंग खुलने के बाद ट्रेन का एक हिस्सा इंजन के साथ आगे चला गया। दूसरा हिस्सा पटरी पर ही चलता रहा। डिब्बों में कई यात्री सवार थे। घटना होने से अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री कोच से बाहर निकले तो देखा इंजन कुछ डिब्बों के साथ रिवर्स आ रहा है। तब पता चला कि ट्रेन से इंजन और कुछ डिब्बे अलग हो गए हैं। ट्रेन दस मिनट बाद में चली। अगले दस मिनट में फिर से रुक गई, फिर यात्रियों ने उतर कर देखा तो इंजन से डिब्बे अलग हो गए थे, फिर ट्रेन को बेरछा में सही किया गया। शुक्र है कि कोई जनहानि नहीं हुई।
Mp News बता दें कि बीते दिनों रतलाम-नीमच रेलखंड पर मंदसौर व पिपलियामंडी स्टेशन के बीच में एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी। मालगाड़ी के डिब्बों के बीच कपलिंग टूटने से लगभग 17 डिब्बे ट्रेक पर ही छूट गए थे। वहीं लोको पायलट इंजन व बाकी डिब्बों के साथ पिपलियामंडी पहुंच गए। बाद में मंदसौर तरफ से भेजे गए इंजन के जरिये बीच ट्रैक पर खड़े डिब्बों को मंदसौर ले जाया गया।