MP Major rail accident: मध्यप्रदेश में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रेन का कपलिंग टूटने से दो भाग में बंटी रेलगाड़ी, रेलकर्मियों में मची अफरातफरी…

MP Major rail accident: मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा रेल हादसे की खबर सामने आई है। रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही डेमू ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
रतलाम से सुबह 10 बजे चली डेमू ट्रेन जावरा सुबह 11 बजे पहुंचने वाली थी। लेकिन बड़ायला चौरासी स्टेशन के पास इंजन ट्रेन से अलग होकर आगे निकल गया। ट्रेन में लगे इंजन के खराब होने के कारण अतिरिक्त इंजन जोड़ा गया था। कपलिंग टूटने के कारण यह अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने वॉकी-टॉकी से चालक को जानकारी दी और रेलवे नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। इसके बाद इंजन वापस लाया गया और जांच के लिए रोका गया। अतिरिक्त इंजन लगाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश
MP Major rail accidentमंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने जूनियर स्तर के तीन अधिकारियों की जांच समिति बनाई है, जो एक पखवाड़े में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। स्टेशन मास्टर योगेश यादव ने बताया कि यह घटना सुबह 10:30 बजे बढ़ाना और जावरा स्टेशन के बीच हुई थी। हादसे के करीब एक घंटे बाद ट्रेन को दोबारा रवाना कर दिया गया