बिजनेस

MP Kisan Aabhar Sammelan: किसानों को 5 रुपए में मिलेगा बिजली, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान…

MP Kisan Aabhar Sammelan: राजधानी भोपाल में स्थित मुख्यमंत्री निवास में रविवार को ‘किसान आभार सम्मेलन’ का आयोजन हुआ। इस दौरान किसान संगठनों ने सीएम का आभार जताया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने प्रदेश के किसानों को 5 रुपये में बिजली का स्थायी कनेक्शन देने की घोषणा की।

आभार सम्मेलन में सीएम मोहन यादव ने कहा कि किसानों को अब सोलर पंप के जरिए बिजली से मुक्ति दिलाने का काम किया जाएगा। आने वाले वक्त में सोलर पंप से सिंचाई की व्यवस्था भी की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने किसानों अन्नदाता- जीवनदाता बताया। सीएम मोहन ने मंच से कहा, ‘बिजली के लिए अभी साल के 7500 देते हैं, हम इस बजट में कोशिश करेंगे कि सोलर पंप के जरिए ये परेशानी भी खत्म कर दें। अगर खेत में सोलर से बिजली उत्पादन होगा तो सरकार आपसे बिजली खरीदेगी।’

 

 

उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनके सुखी और समृद्ध होने से ही भारत विकसित बनेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘पूरा विश्व अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर श्रद्धा से देख रहा है।’

 

गांवों के विकास को कांग्रेस ने किया अनदेखा

सीएम यादव ने कांग्रेस के शासनकाल की आलोचना करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार में गांवों के विकास को नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा कि उस समय कहा जाता था कि गांव में सड़क की क्या जरूरत है, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद गांवों का विकास हुआ है। कांग्रेस के समय गांवों में बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं।

 

नदी जोड़ो अभियान की सफलता

सीएम डॉ. मोहन यादव ने नदी जोड़ो अभियान की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के लोगों ने इसे असंभव बताया था और कहा था कि इससे प्रकृति बिगड़ जाएगी, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस दिशा में काम किया।

 

MP Kisan Aabhar Sammelanकेन-बेतवा लिंक परियोजना को सफलतापूर्वक लागू किया। उन्होंने कहा कि हमने कोर्ट में केस भी जीता और अब केन-बेतवा लिंक से ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही है।

Related Articles

Back to top button