अन्य खबर

मौसम अपडेट से हुआ नया अलर्ट जारी तूफान तापमान रहेंगा तबाही वाला अलर्ट,देखिये आपके शहर का मौसम

मौसम अपडेट से हुआ नया अलर्ट जारी तूफान तापमान रहेंगा तबाही वाला अलर्ट

मौसम अपडेट से हुआ नया अलर्ट जारी तूफान तापमान रहेंगा तबाही वाला अलर्ट,देखिये आपके शहर का मौसम कैसा रहेंगा आपके शहर का मौसम कई शहरों में हुआ मौसम अलर्ट जारी जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

मौसम अपडेट से हुआ नया अलर्ट जारी तूफान तापमान रहेंगा तबाही वाला अलर्ट,देखिये आपके शहर का मौसम

Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

500KM की रफ्तार से आएगा तूफा

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तूफान से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में 500 से ज्यादा किलोमीटर स्पीड वाली तूफानी हवाएं चलने, बिजली गिरने और भारी बारिश होने से इमारतों को नुकसान, सार्वजनिक परिवहन में बाधा और बाढ़ आने की आशंका है. इस दौरान वेल्स, दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड, मिडलैंड्स तथा दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड के कुछ भागों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना होगा, क्योंकि तूफान हवाओं और भारी बारिश के साथ ओले और लगातार बिजली गिरने की भी संभावना है

मौसम अपडेट से हुआ नया अलर्ट जारी तूफान तापमान रहेंगा तबाही वाला अलर्ट,देखिये आपके शहर का मौसम

 

सोमवार को भी जारी हो सकती है चेतावनी

मौसम विभाग के मुख्य मौसम विज्ञानी जेसन केली ने कहा: “ये चेतावनियां देश के उन क्षेत्रों को कवर करती हैं जहां गरज के साथ बारिश होने का सबसे ज़्यादा जोखिम है.” मौसम विभाग के उप मुख्य मौसम विज्ञानी डैन हैरिस ने कहा कि अगले हफ़्ते भी बारिश का मौसम जारी रहने की उम्मीद है और मौसम पूर्वानुमानकर्ता सोमवार के लिए एक और चेतावनी जारी करने पर विचार कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button