टेक्नोलोजी

Motorola phone: Motorola ने लॉन्च किया 6,999 रुपये वाला सस्ता 5G फोन…

Motorola phone Motorola ने 2025 का अपना पहला बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है – Moto G05. G-सीरीज कंपनी की सबसे सफल सीरीज में से एक रही है. यह सीरीज़ न केवल बजट-फ्रेंडली है, बल्कि इसमें कई प्रीमियम फीचर्स भी मिलते हैं. उदाहरण के लिए, Moto G05 में 6.67 इंच की बड़ी स्क्रीन है और इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है. इस फोन के पिछले हिस्से में वेगन लेदर का इस्तेमाल किया गया है और यह कई कलर्स में उपलब्ध है. आइए जानते हैं Moto G05 की कीमत और फीचर्स

Moto G05: Camera

 

Moto G05 में 50 मेगापिक्सल का कैमरा सिस्टम है, जिसमें क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और इसमें नाइट विज़न मोड भी दिया गया है. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसमें फेस रिटच फीचर है, जिससे सेल्फी अच्छी लगेंगी. Moto G05 में कई तरह के कैमरा मोड्स हैं, जैसे पोर्ट्रेट फोटोग्राफी, टाइम लैप्स, लाइव फिल्टर, पैनोरमा और लेवलर. इसमें Google फोटो एडिटर, मैजिक अनब्लेर, मैजिक इरेज़र और मैजिक एडिटर जैसे टूल्स भी दिए गए हैं, जो इस फोन को इस सेगमेंट में अलग बनाते हैं.

 

Moto G05: Battery

 

Motorola phoneMoto G05 में MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर लगा हुआ है. इसमें 4GB की LPDDR4x रैम और 64GB का UFS2.2 स्टोरेज है. RAM Boost फीचर की मदद से रैम को 12GB तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे आप आसानी से कई काम एक साथ कर सकते हैं. इसके अलावा, स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट दिया गया है. इसमें तीन सिम कार्ड लगाने की सुविधा भी है. Moto G05 में 5200mAh की बहुत बड़ी बैटरी लगी हुई है. कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर यह फोन लगातार दो दिन तक चल सकता है. इसमें 18 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button