गैजेट्स

Motorola जल्द लांच करेगा Edge 50 Ultra देखे आल स्पेसिफिकेशन

Motorola जल्द लांच करेगा Edge 50 Ultra देखे आल स्पेसिफिकेशन आइये आज हम आपको बताते है मोटोरोला के इस धासु स्मार्टफोन के बारे में जिसके बारे में अभी अभी जानकारी लिक हुई है तो बने रहिये अंत तक-

Motorola जल्द लांच करेगा Edge 50 Ultra देखे आल स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 50 Ultra आल specification 

Android Headlines की रिपोर्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 50 Ultra को तीन रंगों में उपलब्ध किया जा सकता है – Beige, Peach और Black। इस रिपोर्ट में उसकी डिजाइन भी दिखाई गई है। इसे कुछ चुनिंदा बाजारों में Moto X50 Ultra के नाम से भी पेश किया जा सकता है।

Read Also: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने

Motorola Edge 50 Ultra डिजाइन 

कंपनी के Edge 50 Ultra का डिजाइन Edge 50 Pro के साथ समान है। इसके Peach और Black कलर्स के वेरिएंट्स में फॉक्स लेदर बैक पैनल देखा गया है। ये वेरिएंट्स ग्लॉसी फिनिश और रेक्टैंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ हैं। Beige वेरिएंट में टेक्सचर्ड रियर पैनल है। Motorola Edge 50 Ultra का रियर कैमरा आइलैंड बैक पैनल के दाएं कोने पर है।

Motorola जल्द लांच करेगा Edge 50 Ultra देखे आल स्पेसिफिकेशन

Motorola Edge 50 Ultra डिस्प्ले & कैमरा 

इसमें तीन कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल के सेंसर होंगे। इसमें लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट भी हो सकता है। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड OLED डिस्प्ले हो सकता है। इसके दाएं कोने पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन होंगे। इसके नीचे SIM ट्रे, USB Type-C पोर्ट, एक माइक, और स्पीकर्स हो सकते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra कीमत 

Related Articles

Back to top button