Moto G67 Power 5G: 7000mAh बैटरी के साथ Moto G67 Power 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Moto G67 Power 5G Moto G67 Power 5G आज भारत में लॉन्च हो गया है और ये कंपनी के लेटेस्ट G सीरीज में नया एडिशन है। इस फोन की खास बात है कि ये शानदार बैटरी, जानदार कैमरा और दमदार फीचर्स के साथ आता है। ये हैंडसेट स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसैट के साथ आता है और इसमें 7000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है। ये तीन Pantone क्यूरेटेड कलर्स में मिलेगा और दो तरह के स्टोरेज कन्फिगरेशन में आता है। नया Moto G67 Power 5G को भारत में फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट 50-मेगापिक्सेल सेंसर के साथ आता है और फ्रंट में 6.7-इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।
Moto G67 Power 5G की कीमत और भारत में उपलब्धता
Moto G67 Power 5G की कीमत काफी आकर्षक है और इसे भारत में बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि फिलहाल इस बेस वेरिएंट को इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ 14,999 रुपये में बेचा जाने वाला है। इसके साथ ही इसके टॉप लाइन ऑप्शन की बात करें तो ये फोन 8GB RAM + 256GB जीबी स्टोरेज में आएगा।
मोटो के नए फोन के कलर्स
इस फोन को आप आने वाली 12 नवंबर से कंपनी के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इस फोन के कलर्स भी काफी आकर्षक हैं और Moto G67 Power 5G में पैराशूट पर्पल, पैनटोन ब्लू कुराकाओ और पैनटोन सीलेंट्रो कलर में ये फोन मिलेंगे।
Moto G67 Power 5G फोन का कैमरा
Moto G67 Power 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-600 मेन कैमरा है जो f/1.8 अपरचर के साथ आता है और 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपरचर के साथ आता है। साथ ही ये ‘टू-इन-वन फ्लिकर’ कैमरा से लैस है। फ्रंट में ये 32-मेगापिक्सेल (f/2.2) सेल्फी कैमरा को सपोर्ट करता है।
Moto G67 Power 5G फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto G67 Power 5G एक डुअल सिम फोन है जो एंड्रॉइड 15-बेस्ड Hello UX पर रन करता है। कंपनी ने इस फोन के लिए एक OS अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी पैच का वादा किया है। ये फोन 6.7-इंच फुली HD+ (1,080×2,400 पिक्सेल) एलसीडी स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस फोन में 391ppi पिक्सेल डेंसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 85.97 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ ही HDR10+ सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला 7i प्रोटेक्शन भी मिलता है। मोटोरोला का दावा है कि नई जी सीरीज के फोन MIL-810H मिलिट्री ग्रेड ड्रॉप प्रोटेक्शन मिलेगा।
Moto G67 Power 5G के अन्य फीचर्स
Moto G67 Power 5G एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक एक्सेलेरोमीटर, एक एम्बिएंट लाइट सेंसर, एक जायरोस्कोप, एक SAR सेंसर और एक ई-कंपास भी है। कनेक्टिविटी के लिए यह 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, GLONASS, Galileo, QZSS और BeiDou को सपोर्ट करता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेंज ऑडियो सपोर्ट वाला डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी है। कंपनी का दावा है कि हैंडसेट को धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग मिली है। इसके रियर पैनल पर वेगन लेदर फिनिश भी है।



