बिजनेस

Modi Cabinet: देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने पर मोदी कैबिनेट का बढ़ा फैसला, 6 हजार करोड़ का फंड किया मंजूर..

Modi Cabinet केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज बुधवार को देश में दूध का उत्पादन बढ़ाने पर राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत हजारों करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. साथ ही सरकार डेयरी विकास के लिए भी 3 हजार करोड़ का फंड देगी. इसके अलावा महाराष्ट्र में पगोटे से चौक को जोड़ने वाली जेएनपीए पोर्ट के लिए 4,500 करोड़ रुपये की लागत से 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड नेशनल हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. साथ ही असम में यूरिया संयंत्र की स्थापना का रास्ता साफ कर दिया है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने महाराष्ट्र में महत्वाकांक्षी JNPT (Jawahar Lal Nehru Port Trust) से 6-लेन के एक हाईवे को मंजूरी दी है. जिसकी लंबाई 29.219 किलोमीटर होगी. इस हाईवे पर 6 पुल होंगे जिसमें 2 सुरंग भी होगा.

 

पीएम गतिशक्ति प्लान के तहत बनेगा हाईवे

ये हाई-स्पीड नेशनल हाईवे पगोटे से चौक तक जाएगा. इस प्रोजेक्ट को 4,500.62 करोड़ रुपये की कुल लागत से बिल्ड, ऑपरेट और ट्रांसफर (बीओटी) मोड पर तैयार किया जाएगा.

 

Read more GATE 2025: GATE exam का Result हुआ जारी, यहां जानें चेक करने का सबसे आसान तरीका..

 

 

Modi Cabinetसरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि भारत में प्रमुख और छोटे बंदरगाहों को बुनियादी ढांचे से जोड़ने वाली सड़क का विकास पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (PM Gatishakti National Master Plan) सिद्धांतों के तहत एकीकृत बुनियादी ढांचा नियोजन के मुख्य फोकस क्षेत्रों में से एक है.

 

 

Related Articles

Back to top button