मोदी सरकार ने लिया फैसला,25 फीसदी बढ़ाई जाएगी अस्पतालों में सुरक्षा
नई दिल्ली : कोलकाता के आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना का विरोध पूरे देश में जारी है। डॉक्टरों की तरफ से लगातार जारी विरोध प्रदर्शन के बीच, केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से लिए गए फैसले में केंद्र के सभी अस्पतालों में 25 फीसदी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही उनके लिए एक कमेटी भी बनाई जाएगी।
मोदी सरकार ने लिया फैसला,25 फीसदी बढ़ाई जाएगी अस्पतालों में सुरक्षा
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) की अध्यक्षता में जो कमेटी बनाई जाएगी, वह डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स की समस्याओं पर सुझाव लेंगी। डॉक्टरों की बेसिक समस्याएं जैसे रेस्ट रुम, CCTV सुविधाएं इन सबको दुरुस्त किया जाएगा। जरूरत के आधार पर मार्शल भी बढ़ाए जाएंगे।
मोदी सरकार ने लिया फैसला,25 फीसदी बढ़ाई जाएगी अस्पतालों में सुरक्षा
25 फीसदी बढ़ाई जाएगी केंद्र के अस्पतालों में सुरक्षा
हालांकि सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और केरल सहित 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों ने स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कानून पारित किए हैं। इन सभी राज्यों में ये अपराध संज्ञेय और गैर-जमानती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के साथ बैठकें की गई हैं और उन्हें भी इन पहलुओं के बारे में समझाया गया है।