देश

Mock Drill Postponed: :देश में आज होने वाली मॉकड्रिल हुआ स्थगित, जल्द होगी ऑपरेशन शील्ड की शुरुआत!

Mock Drill Postponed केंद्र सरकार ने गुरुवार (29 मई ) को कश्मीर से लेकर गुजरात तक पाकिस्तान से सटे इलाकों में मॉक ड्रिल की योजना बनाई थी जिसे स्थगित कर दिया गया है. ये मॉक ड्रिल गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और चंडीगढ़ में ऑपरेशन शील्ड के नाम से होने वाली थी, जिसे बुधवार देर शाम प्रशासनिक कारणों की वजह से फिलहाल टाल दिया गया है. इस संबंध में सभी सिविल डिफेंस कंट्रोलर्स और संबंधित विभागों को निर्देश जारी करने को कहा गया है

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को सूचित किया जाए कि ऑपरेशन शील्ड सिविल डिफेंस एक्सरसाइज अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. अगली तारीख बाद में जारी की जाएगी. राजस्थान, गुजरात हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की सरकारों द्वारा जारी बयानों में कहा गया है कि यह मॉक ड्रिल प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित कर दी गई है और अभ्यास की अगली तारीख बाद में घोषित की जाएगी

शाम 5 बजे से होनी थी मॉक ड्रिल

दरअसल गृह मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक दुश्मन देश के हमलों के खिलाफ नागरिक संरक्षण की तैयारियों को बढ़ाने के लिए देश के पश्चिमी सीमा से लगे राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सभी जिलों में नागरिक संरक्षण अभ्यास ‘ऑपरेशन शील्ड’ आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत गुरुवार यानी आज गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत केंद्र शासित प्रदेशों के कई जिलों में शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल होनी थी. लेकिन अब ये स्थगित हो गई है.

 

Read more EPFO 3.0: इंतजार खत्म, EPFO 3.0 जल्द होने जा रहा लॉन्च, यहां जानें PF से जुड़े 5 बड़े बदलाव..

 

 

 

केंद्र के आदेश के बाद मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट स्थगित

जम्मू-कश्मीर सभी 20 जिलों में मॉक ड्रिल रद्द कर दी गई है. वहीं राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़ और अन्य राज्यों ने भी केंद्र के आदेश के बाद मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट स्थगित कर दिए हैं. गुजरात सूचना विभाग और राजस्थान गृह विभाग ने आधिकारिक तौर पर मॉक ड्रिल के स्थगन की पुष्टि की है. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब गुरुवार को कोई ब्लैकआउट या मॉक ड्रिल नहीं होगी.

 

आपातकालीन स्थितियों के लिए जागरूक करना मकसद

Mock Drill Postponedइस अभ्यास के तहत हवाई हमले, ब्लैकआउट, इमरजेंसी एग्जिट और मेडिकल हेल्प की मॉक ड्रिल की जानी थी, ताकि आपदा के समय नागरिक और प्रशासनिक प्रतिक्रिया की तैयारियों को जांचा जा सके. ऑपरेशन शील्ड के तहत होने वाली मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा वॉर्डन, स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी के साथ ही एनसीसी, एनएसएस, NYKS, भारत स्काउट्स और गाइड्स जैसे युवा स्वयंसेवक भाग लेने वाले वाले थे. नागरिकों को आपातकालीन स्थितियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भी इसे अहम माना जा रहा था.

 

Mock Drill Postponedइससे पहले बीते 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के से चंद घंटे पहले सरकार ने देशभर के 244 जिलों में पहली बार सिविल डिफेंस अभ्यास कराया था. इस दौरान ब्लैकआउट ड्रिल, हवाई हमले के सायरन, निकासी प्रक्रिया के साथ ही जनता को जागरूक करने जैसे अभ्यास किए गए थे.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button