देश

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन और कैमरे पर लगेगा रोक, नियम तोड़ने पर लगेगा भारी जुर्माना

Mobile, Camera Banned In Kedarnath Tempel

केदारनाथ मंदिर हिंदू धर्म में त्ि है, ज हर से श्रद्धालु ते हैं यहां भगवान के सम भक्ति और प्रार्थना क अनुभव ता है लेकिन केदारनाथ में ि होने ा है, जिसे बारे में जानना सभी के लिए है ि आप नि वि में केदारनाथ ान े हैं, तो जान ल कि अब दर्शन के मोबाइल फोन और कैमर े पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग ा है

Read More: Raigarh News: सार्वजनिक स्थान पर फरसानुमा तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला युवक जूटमिल पुलिस के कब्जे में, आरोपी गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल कैमरे पर प्रतिबन्ध क्यों और क्या है वजह?

उठाए गए इस फैसले का कारण  है श्रद्धालु द्वारा रील बनाने का ट्रेंड. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए लंबी दूरी की यात्रा करके आते हैं. लेकिन वहां पहुंचते ही लोग मोबाइल फोन व कैमरा निकालकर मंदिर परिसर में रील व फोटो खींचने लगते हैं. इससे मंदिर की परंपरा व गरिमा प्रभावित होने के साथ-साथ दर्शन के लिए आए अन्य श्रद्धालुओं को बहुत असुविधा होती है और भीड़ का काबू करने में भी काफी ज्यादा कठिन हो जात है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी इस जोड़ा जा रहा है.

 

नियमों को सख्ती से कराया जाएगा पालन- जिलाधिकारी

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रुद्रप्रायग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन का कथन है कि ‘मंदिर समिति के साथ सहयोग कर मोबाइल बैन को लेकर पुख्ता योजना तैयार की जा रही है. क्योंकि मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग करने से अन्य श्रद्धालुओं को समस्याए होती है. लेकिन इस बार नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा और उल्लंघन करने वालों पर तगड़ा जुर्माना लगाया जाएगा.

Read More: Raigarh News: नवापारा से चोरी हुए ट्रेक्टर मामले में घरघोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे के भीतर ट्रेक्टर-ट्रॉली बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

बिना फोन कैसे श्रद्धालु करेंगे यात्रा

मोबाइल पर प्रतिबन्ध लगाने का का अर्थ यह नहीं है कि आप फोन लेकर यात्रा ही नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप सिर्फ मंदिर परिसर में मोबाइल व कैमरा का उपयोग नहीं कर सकते हैं. इस नियम को लागू करने के साथ-साथ प्रशासन और मंदिर समिति ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं, जिसमें प्रवेश के वक्त ही श्रद्धालु सुरक्षित अपना फोन जमा करवा सकें या सुरक्षित लॉकर्स की सुविधा देने पर भी सोच -विचार किया जा रहा है, ताकि नियम लागू होने के पश्चात किसी तरह की असुविधा न हो.

Related Articles

Back to top button