खाना खजाना

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाए ये लाजवाब टेस्टी गाजर का हलवा,जाना आसान विधि

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाए ये लाजवाब टेस्टी गाजर का हलवा

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाए ये लाजवाब टेस्टी गाजर का हलवा,जाना आसान विधि मीठा खाना पसंद करते है मीठे में स्पेशल गाजर का हलवा,जानें आसान रेसिपी शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसे गाजर का हलवा पसंद ना हो। ठंड के आते ही मार्केट में बड़ी मात्रा में गाजर की उपलब्धता हो जाती है और इसी के साथ घरों में स्पेशल गाजर के हलवे की डिमांड शुरू हो जाती है

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाए ये लाजवाब टेस्टी गाजर का हलवा,जाना आसान विधि

Also Read: प्रीमियम लुक और जबरदस्त क़्वालिटी वाली YAMAHA R15 V4 BS6 जिसमे आपको मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

गाजर हलवा बनाने के लिए सामग्री

  • गाजर (बड़े साइज़) – 5
  • मावा– 1/2 कप, दूध– 1 कप
  • चीनी– 1/2 कप, बादाम कटे– 10
  • काजू कटे– 8
  • किशमिश– 10 नग
  • पिस्ता कटा– 5 नग
  • पिसी इलायची– 1 टी स्पून
  • घी– 1/4 कप
  • सूखे मेवे – 1 टेबल स्पून।

गाजर का हलवा बनाने की विधि

गाजर का हलवा बनाने के लिए आपको सबसे पहले गाजर को साफ पानी से धोकर पोंछना होता है। इसके बाद गाजर को आप कद्दूकस कर लें। इसके बाद गैस पर एक कड़ाही रखकर उसमें दूध डालकर कद्दूकस की हुई गाजर को उसमें मिला दें। इसको अब मीडियम आंच पर पकने दें और दूध और गाजर को चमचे की मदद से चलाते रहें।इसके बाद जब गाजर का पानी सूख जाए और दूध गाढ़ा हो जाए, तो इसमें चीनी मिलाएं और घी डालकर इसको अच्छे से मिला लें। इसके बाद चीनी गर्म होकर पानी छोड़ेगी उसको भी सुखा लें

मीठा खाना पसंद करते है तो बनाए ये लाजवाब टेस्टी गाजर का हलवा,जाना आसान विधि

गाजर जब अच्छी तरह से पक जाए, तो इसमें मावा यानि खोया मिला देंयहां ध्यान रखें कि मावा मिक्स करने से पहले उसे अच्छी तरह से दोनों हाथों से मैश कर लें और हलवे को अच्छे से चलाते रहे। इसके बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश मिला लें, जिसे आपने पहले से ही काटकर रखा हुआ है। इसके बाद मीडियम आंच पर इसको पकने दें और हलवे में इलायची पाउडर को मिक्स कर दें. इसके बाद आपको हलवे से भीनी-भीनी पकने की खुशबू आएगी, तो गैस को बंद कर दें.इस तरह गाजर का हलवा बनकर तैयार हो गया है. इसमें आप ऊपर से भी काजू, बादाम के टुकड़े डालकर गार्निंश कर सकते हैं. इसके बाद गाजर का हलवा सर्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस विंटर सीजन में आप भी गरमागरम हलवे का मजा लें सकते हैं।

Related Articles

Back to top button