मनोरंजन

Miss India 2023 : राजस्थान की नंदिनी गुप्ता ने जीता फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब…

Femina Miss India 2023 Winner Nandini Gupta: 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट को बीते रात अपना विनर मिल गया. राजस्थान की खूबसूरत मल्लिका नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) को मिस इंडिया 2023 को ताज पहनाया गया. नंदिनी गुप्ता ने अपने कॉन्फिडेंट और खूबसूरती से जहां मिस इंडिया का खिताब जीता है, वहीं श्रेया पूंजा और स्ट्रैल थौनाओजम लुवांग फर्स्ट व सेकेंड रनर-अप बनीं.

 

 

19 साल की नंदिनी बनीं विनर

ब्लैक गाउन में रैंप वॉक करते हुए नंदिनी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्हें पिछले साल की मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया था. नंदिनी सिर्फ 19 साल की हैं. मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद अब नंदिनी मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. चलिए जानते हैं कि नंदिनी आखिर कौन हैं?

 

Also read Multibagger Stock: इन शेयरों ने तीन साल में निवेशकों को झोली भरकर दिया रिटर्न…..

 

 

 

कौन हैं ‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ की विनर नंदिनी गुप्ता?

 

Femina Miss India 2023 Winner Nandini Guptaनंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं से की है. उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. बचपन से ही वह ‘फेमिना मिस इंडिया’ की विनर बनने का सपना देख रही थीं और आखिरकार ये पूरा हुआ. वह इससे पहले ‘फेमिना मिस इंडिया राजस्थान’ की भी विनर बनी थीं. अब मात्र 19 साल की उम्र में उनका ‘मिस इंडिया’ बनना कई लड़कियों के लिए एक इंस्पिरेशन है. अब लोगों का उनके इंटरनेशनल लेवल पर भारत को रिप्रेजेंट करने का इंतजार है.

 

 

Related Articles

Back to top button