मनोरंजन

Mirzapur के ये बड़े एक्टर का हार्ट अटैक से हुआ निधन…

Actor Shahnawaz Pradhan Death  टीवी और बॉलीवुड के एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaz Pradhan) का 17 फरवरी को हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया। बता दें एक्टर ने 56 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। जानकारी के अनुसार शाहनवाज किसी फंक्शन में शामिल हुए थे उसी दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गई। शाहनवाज प्रधान का अंतिम संस्कार 18 फरवरी यानि आज होगा।

 

Also Read वित्त मंत्री लेंगी बड़ा फैसला, सस्ते हो सकते हैं ये सभी सामान!

 

Actor Shahnawaz Pradhan Deathदिया तैलंग, जिन्होंने मिर्जापुर में शाहनवाज के साथ काम किया है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावनात्मक नोट के साथ शोक व्यक्त किया, जिसमें लिखा था, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!!  क्या गजब के जहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप, मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा।’ यशपाल शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर बताया कि यह सब इतने सारे अभिनेताओं के सामने कैसे हुआ, जो समारोह में वहां मौजूद थे।

ड्रामा ग्रुप जॉइन कर लिया था और प्ले करने लगे थे.

 

 

Related Articles

Back to top button