कृषि समाचार

Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा

Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे

Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

Read Also: अगर आप भी दिलचस्पी रखते है रेल्वे नेटवर्क के बारे में तो,जाने लोकोमोटिव काम कैसे करता है

पुदीना क्या है(what is mint)

पुदीना को हर देश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे कैम्फोर मिंट, सुगंधी तपत्र, पेपरमिंट और मेन्था के नाम से भी जाना जाता है. पुदीने का इस्तेमाल दवाइयां, तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, टूथपेस्ट और कैंडी बनाने में किया जाता है, जिस वजह से इसकी बाजार में काफी डिमांड रहती है. भारत में इसका इस्तेमाल तेल निकालने के लिए भी किया जाता है. ऐसे में अगर आप इसकी खेती करते हैं, तो अच्छी कमाई कर सकते हैं

पुदीने की खेती कैसे करें(How to cultivate mint)

अगर आप भी कुछ ही दिनों में मुनाफा देने वाली खेती करना चाहते हैं, तो पुदीना आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. पुदीने की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. इसकी खेती आप फरवरी से लेकर अप्रैल मध्य तक कर सकते हैं और इसकी कटाई जून में की जा सकती है. चूंकि इसका इस्तेमाल तेल और अन्य प्रोडक्ट्स बनाने में किया जाता है, इसलिए इसे हल्की नमी की जरूरत होती है और इसकी सिंचाई 8 दिन के अंतराल पर करनी चाहिए. गौर करने वाली बात ये है कि अगर आप एक हेक्टेयर में पुदीने की खेती करते हैं, तो आप 125 से 150 किलो तक तेल निकाल सकते हैं

Mint cultivation: पुदीने की खेती बना देंगी करोड़पति,कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा,जाने

मुनाफा कितना होगा(How much will the profit be)

अब बात करते हैं मुनाफे की. पुदीना कम लागत वाली नगदी फसल है, जिससे आप 90 से 110 दिनों के अंदर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि एक एकड़ में पुदीने की खेती शुरू करने में आपको लगभग 20,000 से 25,000 रुपये तक का खर्च आता है. वहीं, पुदीने से आपको तक की कमाई हो सकती है

Related Articles

Back to top button