बिजनेस

Milk Price Hike: मदर डेयरी और अमूल के बाद अब इस कंपनी ने दूध के दामों में की बढ़ोतरी, देखे नया रेट

Milk Price Hike महंगाई के मोर्चे आम लोगों के लिए एक और बुरी खबर है। अमूल और मदर डेयरी के बाद एक और कंपनी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है। जानकारी के अनुसार यूपी की प्रमुख दूध आपूर्ति कंपनी पराग ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने नई दरें शनिवार से लागू कर दी है। लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक विकास बालियान ने बताया कि दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण लागत में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाना पड़ा है।

 

इतने बढ़े दाम

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार अब एक लीटर फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपये से बढ़कर 69 रुपये हो गए हैं। वहीं आधे लीटर दूध का पैक 34 रुपये से बढ़कर 38 रुपये हो गया है। वहीं टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 56 से बढ़ाकर 57 रुपये और आधे लीटर की कीमत 28 से बढ़ाकर 29 रुपये हो गई है। वहीं स्टैंडर्ड दूध की कीमतों में भी इजाफा किया गया है। आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध अब 31 की बजाय 32 रुपये में मिलेगा। जबकि 5 लीटर वाला पैकिट 280 की बजाय 290 रुपये लीटर मिलेगा।

 

Read more RBI Penalty On Banks 2025: RBI ने इन 5 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना, चलिए जानें आखिर किस बैंक पर कितना लगा जुर्माना और क्या है इसके पीछे की वजह

 

घी-पनीर के दाम भी बढ़ सकते हैं

Milk Price Hikeबता दें कि इससे पहले अमूल और मदर डेयरी ने भी अपने दूध उत्पादों की कीमत में 2 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी थी। जिसका असर अब उत्तर भारत के राज्यों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो दूध के दाम बढ़ने के बाद आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पाद जैसे दही, पनीर और घी के दामों में भी बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में आम लोगों की जेब पर दोहरी मार पड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button