बिजनेस

Milk Price Hike: रोजमर्रा की चीजों पर महंगाई की मार, अब इस तारीख से एक ग्लास दूध पर पड़ेगा तगड़ा असर.. जाने 1लीटर दूध के क्या होंगे दाम!

Milk Price Hike तेज गर्मी के साथ रोजमर्रा की चीजों पर महंगाई भी अब अपना असर दिखाने लगी है। लश्कर क्षेत्र में दूध डेयरियों पर दूध के दाम 11 अप्रेल से सीधे तीन रुपए लीटर बढ़ाए जा रहे हैं। 55 रुपए लीटर बिकने वाला दूध अब 58 रुपए लीटर में मिलेगा

बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल से उपनगर ग्वालियर(Milk Cost Climb in MP) में भी दूध के दामों में दो रुपए लीटर की बढ़ोतरी करते हुए 60 रुपए लीटर किया जा चुका है। दूध के दाम बढ़ाने को लेकर मंगलवार को दूध डेयरी व्यवसायी संघ की महत्वपूर्ण बैठक सिटी सेंटर स्थित निजी होटल में की गई, जिसमें सभी दूध कारोबारियों ने दूध के दाम तीन रुपए लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया।

दूध उत्पादकों की मांग के बाद बढ़ाए दाम

 

बैठक में व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो वर्ष से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। दूध उत्पादक पिछले कई दिनों से दामों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। इसके आधार पर दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बैठक में दूध डेयरी व्यवसायी संघ संपूर्ण भारत के महासचिव नरेन्द्र मांडिल, हरमीत सिंह सेठी, ग्वालियर अध्यक्ष राहुल पाल, सचिव स्पर्श जैन आदि उपस्थित रहे।

 

Read more UPI Exchange Limits: RBI का बड़ा फैसला, अब NPCI तय करेगा UPI मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट, जानें आपको क्या मिलेगा फायदा…

 

 

 

आवक अभी भी हो रही भरपूर

 

Milk Price Hikeग्वालियर शहर की दूध डेयरियों पर रोजाना करीब साढ़े चार लाख से पांच लाख लीटर दूध की खपत होती है। गर्मी बढऩे के बावजूद अभी भी दूध की आवक भरपूर है। 14 अप्रेल से शुरू होने वाले सहालग के चलते दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग और निकलेगी।

Related Articles

Back to top button