Milk Price Hike: अमूल और मदर डेयरी के बाद इस ब्रांड का दूध भी हुआ महंगा

Milk Price Hike नई दिल्ली. डेयरी कंपनियों अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड (Milkfed) ने दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि वेरका (Verka) ब्रांड नाम से मिल्कफेड डेयरी प्रोडक्ट की बिक्री करती है.
पंजाब के भी टॉप दूध विक्रेता मिल्कफेड की नई दरें रविवार से लागू होंगी. इससे पहले अगस्त में भी मिल्कफेड ने दूध के दाम बढ़ाए थे.
मदर डेयरी ने बढ़ाया जेब पर बोझ, ₹2 प्रति लीटर बढ़ाई कीमत
मदर डेयरी ने बताया कि मूल्य बढ़ोतरी लागत बढ़ने की वजह से की गई है. फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये कर दिए गए हैं जबकि गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दामों में वृद्धि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ अन्य बाजारों में की गई है.
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं. मूल्य वृद्धि कल यानी 16 अक्तूबर, 2022 से प्रभावी होगी.
ये भी पढ़ें- Raigarh News:शंकालू पति अपनी पत्नी पर किया जानलेवा हमला, आरोपी पर थाना छाल में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज
दिवाली से पहले Amul ने भी दिया जोरदार झटका
Milk Price Hike: इससे पहले अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाली गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. जीसीएमएमएफ के एमडी आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर 2 रुपये की वृद्धि की गई है. यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है. उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई गई हैं.