टेक्नोलोजी

MG मोटर्स लेकर आया हाईड्रोजन से चलने वाली कार….

Euniq 7: एमजी मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में जारी ऑटो एक्सपो कुछ शानदार गाड़ियों को शोकेस किया है. एमजी ने ईवी प्लगइन हाइब्रिड के बाद हाईड्रोजन फ्यूल सेल ईयूनीक 7 एमपीवी गाड़ी को ल़ॉन्च किया. यह हाईड्रोजन से चलने वाली गाड़ी है. इस गाड़ी को बाजार में उतारा है. एमजी मोटर इंडिया की ओर से राजीव छाबा ने एनडीटीवी को बताया कि कंपनी पूरा प्रयास कर रही है कि ईवी गाड़ियों के दाम भी कम किए जाएं. बैटरी के दाम को कम करने की कोशिश जारी है.

छाबा ने कहा कि हम हाईड्रोजन चलित गाड़ियों को कमर्शियलाइज करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी इसके दाम ज्यादा है लेकिन आगे गाड़ियों के दाम कम करने की कोशिश हो रही है. कहा जा रहा है कि इस गाड़ी से एक बार फ्यूल भरने के बाद 600 किलोमीटर तक जा सकते हैं.

 

कंपनी का कहना है कि यह हाईड्रोजन फ्यूल गाड़ी भविष्य में तेजी से बाजार पकड़ने वाली है. कंपनी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती और समय रहते ही कंपनी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. फिलहाल थर्ड जनरेशन गाड़ी है और भविष्य में 4 जनरेशन गाड़ी भी बाजार में लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि एक किलो हाइड्रोजन से ये गाड़ी 100 किलोमीटर का सफर तय करती है. उन्होंने कहा कि कंपनी इस गाड़ी का प्रोडक्शन कर रही है. यह कॉन्सेप्ट कार नहीं है.

 

Also Read Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस बड़े एक्टर का 40 की उम्र में निधन…

 

Euniq 7: कंपनी ने नई ईवी हाल ही में लॉन्च की है. उनका कहना है कि कंपनी तीन ईवी लॉन्च करेगी. एक साल और एक 2024 में लॉन्च की जाएगी.

Related Articles

Back to top button