Metro In Dino: ‘मेट्रो इन दिनों’ का ‘जमाना लगे’ टीजर हुआ आउट, इस दिन होगी रिलीज…

Metro In Dino अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के गाने जमाना लगे का टीजर रिलीज किया गया है। इस गाने के टीजर में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट की झलक देखने को मिल रही है। आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, पंकज त्रिपाठी जैसे मंझे हुए कलाकारों से सजी ये फिल्म 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है।
2 साल बाद वापसी कर रहे आदित्य रॉय कपूर
फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) से आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) दो साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. वो पहली बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. पहले इस फिल्म को साल 2024 में रिलीज किया जाना था लेकिन कुछ कारणों के चलते फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.