बिजनेस

Meesho IPO : पैसा रखें तैयार; 3 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा Meesho का IPO.. 52,500 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी

Meesho IPO  सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी ने अपने सार्वजनिक पेशकश के लिए प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया है। मीशो 105-111 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 3 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि 5 दिसंबर तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इस आईपीओ के माध्यम से 5,421 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी की है।

 

 

कम से कम इतने रुपये करने होंगे निवेश

कंपनी ने खुदरा निवेशकों के लिए 135 शेयरों का एक लॉट सेट किया है। इसका मतलब रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,985 रुपये का निवेश करने होगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NNI) के लिए छोटे एचएनआई का न्यूनतम लॉट 1,890 शेयर यानी कम से कम लगभग 2.10 लाख रुपये निवेश करने होंगे, जबकि बड़े एचएनआई को9,045 शेयर या 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा।

 

 

Meesho IPO स्ट्रक्टर

यह आईपीओ दो भागों में बंटा हुआ है। 5,421 करोड़ रुपये के इश्यू में 4,250 करोड़ के फ्रेश इश्यू शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1,171 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व किया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए 15 प्रतिशत भाग आरक्षित है। इसके अलावा, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है

 

यह भी पढ़ें | Tatkal Ticket Booking: Tatkal Booking: 1 दिसंबर से तत्काल टिकट नियमों में होगा बड़ा बदलाव, अब टिकट बुकिंग समय OTP देना होगा अनिवार्य…

इन जगहों पर खर्च होंगे पैसै

फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम कंपनी की सब्सिडियरी मीशो टेक्नोलॉजीज के डेवलपमेंट पर खर्च की जाएगी। इसमें क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए 1,390 करोड़ रुपये, मार्केटिंग और ब्रांडिंग के लिए 1,020 करोड़ रुपये शामिल है।

 

Meesho IPOइसके अलावा, मशीन लर्निंग व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीमों के वर्तमान कर्मचारियों व नई भर्तियों के वेतन पर 480 करोड़ खर्च होंगे। बांकी की रकम धनराशि इनऑर्गेनिक ग्रोथ और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए उपयोग होगी।

Related Articles

Back to top button