बिजनेस

Meesho IPO: इंतजार हुआ खत्म, दिसंबर आ रहा है Meesho का IPO, 52,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

Meesho IPO: भारत के ई-कॉमर्स मार्केट की कंपनियां तेजी से आगे बढ़ रही है. कई कंपनियां बाजार में लिस्टेड हैं और अब मीशो भी शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है. दिसंबर महीने में इसका आईपीओ आने की उम्मीद है. मीशो ने आईपीओ से करीब 4,250 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान बनाया है. कंपनी ने जुलाई में सेबी के पास गोपनीय तरीके से ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. उसके बाद 18 अक्टूबर को अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस भी जमा किया. अब जल्द ही दूसरा अपडेटेड वर्जन दाखिल होगा.

 

इंतजार हुआ खत्म आ रहा है Meesho का आईपीओ, इतने करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

 

रोड शो और निवेशकों से बातचीत के बाद कंपनी ने वैल्यूएशन फाइनल कर ली है. आईपीओ की डिटेल्स देखें तो इसमें फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी है. फ्रेश इश्यू से 4,250 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी होंगे. वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 17,56,96,602 शेयरों की बिक्री होगी. इसमें कंपनी के शुरुआती निवेशक जैसे एलिवेशन, पीक एक्सवी, वेंचर हाईवे और वाई कॉम्बिनेटर शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये निवेशक अपनी होल्डिंग का 5 से 7 प्रतिशत बेचेंगे. इस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल, सिटी और मॉर्गन स्टेनली हैं.

 

 

कंपनी का वैल्यूएशन

कंपनी के वैल्यूएशन की बात करें तो अभी यह फाइनल नहीं हुई, लेकिन अनुमान है कि यह 5 बिलियन डॉलर के आसपास हो सकती है. मीशो ने पिछले साल 2024 में 3.9 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर फंडिंग राउंड पूरा किया था. आईपीओ के बाद यह बढ़ सकती है. भारत का ई-कॉमर्स बाजार तेजी से बढ़ रहा है. अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्लेयर्स के बीच मीशो ने अपनी अलग जगह बनाई है. खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में इसकी पहुंच मजबूत है. कंपनी का मॉडल सोशल मीडिया पर आधारित है, जहां व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म्स से बिक्री होती है.

 

संबंधित खबरेंPM Matru Vandana Yojana: गर्भवती महिलाओं को मिलते हैं पूरे 11,000 रुपये! जानिए क्या है प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना?

 

 

आईपीओ से जुटाए फंड का इस्तेमाल कहां करेगी कंपनी?

आईपीओ से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी ने प्लान कर लिया है. ज्यादातर फंड मीशो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (एमटीपीएल) में लगेगा. यह सब्सिडयरी है, जो टेक और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करेगी. पैसे से एआई, मशीन लर्निंग और टेक्नोलॉजी टीम्स को मजबूत किया जाएगा. मौजूदा और नई भर्तियों के सैलरी पर खर्च होगा. इसके अलावा मार्केटिंग और ब्रांड बिल्डिंग पर भी निवेश होगा. कंपनी का लक्ष्य टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करना है ताकि सेलर्स को बेहतर सर्विस मिले.

 

 

कंपनी की कब हुई थी शुरुआत?

मीशो की शुरुआत 2015 में हुई थी. यह एक सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां छोटे दुकानदार और महिलाएं घर बैठे प्रोडक्ट्स बेच सकती हैं. कंपनी का फोकस लोअर इनकम ग्रुप्स पर है, जो छोटे शहरों और गांवों में रहते हैं. मीशो की खासियत यह है कि यह फ्री में सेलर्स को जोड़ती है और कोई कमीशन नहीं लेती. आज के समय में मीशो के 1.5 करोड़ से ज्यादा सेलर्स हैं और महीने में करोड़ों ऑर्डर प्रोसेस होते हैं. कंपनी ने अभी तक प्राइवेट फंडिंग से 1.4 बिलियन डॉलर जुटाए हैं. अब आईपीओ से पब्लिक मार्केट में एंट्री करेगी.

 

Meesho IPOभारतीय निवेशकों के लिए यह आईपीओ बड़ा मौका है. मीशो जैसी कंपनी में निवेश करने से छोटे निवेशक भी ई-कॉमर्स के भविष्य में हिस्सेदार बन सकते हैं. कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत है और फाइनेंशियल ईयर 2024 में मीशो का रेवेन्यू 7,600 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल से दोगुना हो गया. कंपनी प्रॉफिटेबल बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है. दिसंबर में आईपीओ आने पर रिटेल इनवेस्टर्स के लिए सब्सक्रिप्शन ओपन होगा. मीशो के फाउंडर विधित जैन और संजय सचदेव ने कंपनी को छोटे बिजनेस को सपोर्ट करने वाला प्लेटफॉर्म बनाया. इस आईपीओ के बाद कंपनी का विस्तार और तेज होगा. नए मार्केट्स में एंट्री, प्रोडक्ट रेंज बढ़ाना जैसे प्लान हैं. निवेशक उत्साहित हैं और इस आईपीओ का लोग इंतजार कर रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button