Meerut Saurabh Murder Case: मेरठ सौरभ हत्याकांड में सनसनी खुलासा, मुस्कान-साहिल के ऊपर 1500 पेज की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल…. पढ़ें यहां कत्ल रात की पूरी कहानी…!

Meerut Saurabh Murder Case मर्चेंट नेवी के अफसर सौरभ कुमार राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने 1500 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। चार्जशीट गुलाबी रंग की एक मोटी फाइल में कोर्ट में पेश की गई, जिसमें पूरे घटनाक्रम, साजिश, सबूतों और गवाहों का विस्तृत विवरण शामिल है। चार्जशीट में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हत्या तंत्र-मंत्र नहीं, बल्कि लव अफेयर के चलते की गई थी।
नशे की दवा देकर बेहोश किया
3 मार्च की रात सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला उर्फ मोहित ने सौरभ को खाने में नशे की दवा देकर बेहोश किया और फिर मुस्कान ने चाकू से सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर 4 हिस्सों में काटा गया—दोनों हाथ और सिर अलग किया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया।
यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: इस हफ्ते OTT पर होगा बड़ा धमाका, रिलीज हो रहीं ये धमाकेदार फिल्में और सीरीज…
चार्जशीट में ये सब शामिल
मुस्कान-साहिल के बयान
परिजनों, पड़ोसियों, डॉक्टर और दुकानदारों के बयान
स्नैपचैट चैट्स, मैसेज और कॉल डिटेल
ड्रम विक्रेता, चाकू बेचने वाले और होटल स्टाफ के बयान
ड्रम काटने वाले चार मजदूरों के बयान
सूटकेस में मिले हड्डी के टुकड़े का उल्लेख
ड्रामा और गुमराह करने की साजिश
हत्या के बाद मुस्कान साहिल के साथ शिमला, मनाली और कसौल घूमने चली गई। सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें पोस्ट करती रही ताकि सौरभ की गैरमौजूदगी पर किसी को शक न हो। यह सब महज साजिश का हिस्सा था।
18 मार्च को सौरभ का भाई राहुल जब उसके घर पहुंचा, तो मुस्कान को एक अजनबी युवक (साहिल) के साथ देख चौंक गया। घर से आ रही बदबू ने शक को और गहरा किया। पुलिस बुलाई गई और फिर जो सामने आया, उसने पूरे मेरठ को झकझोर कर रख दिया।
Meerut Saurabh Murder Caseजांच अधिकारी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी के मुताबिक, मुस्कान और साहिल पूरी तरह से दोषी पाए गए हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चार्जशीट दाखिल करते वक्त उन्होंने कहा कि, “हमने 40 दिन में इस केस की मजबूत चार्जशीट तैयार की है। हर पहलू को सबूतों के साथ पेश किया गया



