Aadhaar Card से जुड़ा एक बड़ा अपडेट, होटल बुकिंग करने से पहले करें यह काम. नहीं लीक होगी आपकी डिटेल्स
Masked Aadhaar card Use : भारत के मूल नागरिक के लिए आधार कार्ड एक पहचान पत्र है आधार कार्ड आज के दौर में हर जगह पर यूज होता है। क्योंकि हमारी पूरी पर्सनल डिटेल उसमें दी गई होती है। जिसके बिना कई काम मुश्किल हो गए हैं। कई बार आप होटल बुक करते हैं उसमें आधार की कॉपी मांगी जाती है। लेकिन ये कॉपी देकर आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं, जब लोग होटल बुक करते आधार कार्ड देना महंगा पड़ सकता है। मास्क्ड आधार कार्ड के रूप में आपके लिए इसका उपाय लेकर आए हैं।
Read More:Cg News: नुकसान से कम मिल रहा मुआवजा, हाथी प्रभावित ग्रामीण कर रहे आंदोलन की तैयारी
सभी जगह आधार कार्ड देने से बंचे
आजकल होटल बुक करने के लिए आपके पास पहचान पत्र के तौर पर कोई भी एक आईडी का होना बहुत जरूरी होता है। बुकिंग के दौरान वो आधार कार्ड आईडी आप जमा करते हैं, लेकिन ये कॉपी देकर आप मुसीबत में भी पड़ सकते हैं, अब होटल बुक करने से पहले हो जाये सतर्क क्योंकि आधार कार्ड देना महंगा पड़ सकता है। इसका डेटा चोरी होने पर कई बार धोखाधड़ी का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए हर जगह पर अपना आधार कार्ड देने से बचना चाहिए।
आधार कार्ड और मास्क्ड आधार कार्ड में अंतर..
आप यदि कही भी जाते है और होटल में पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड जमा करने के बजाय मास्क्ड आधार कार्ड जमा करने की सलाह दी जाती है। तो विशेषज्ञों ने बुकिंग के समय मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इससे आपका डेटा चोरी होने का खतरा नहीं रहता है। अब जान लीजिए आधार कार्ड से मास्क्ड आधार कार्ड कितना अलग होता है? आधार कार्ड में 12 डिजिट होते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आखिर के केवल 4 नंबर ही दिखाई देते हैं। इससे मास्क कार्ड के जरिए आपका डेटा सेफ रहता है।
ऐसे करें कार्ड डाउनलोड
* इस कार्ड को डाउनलोड करने के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https:uidai.gov.in पर जाइये।
* आपको My Aadhaar ऑप्शन नजर आएगा। फिर आधार कार्ड नंबर डालें, इसके साथ ही कैप्चा कोड भी डालना होगा।
* इसके बाद Send OTP ऑप्शन दिखेगा। आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, ओटीपी डालकर डाउनलोड ऑप्शन सेलेक्ट करें।
* डाउनलोड मास्क्ड आधार ऑफ्शन दिखेगा, इसपर क्लिक करते ही सब्मिट का ऑप्शन दिखेगा। सब्मिट करते ही मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।