ऑटोमोबाइल

जल्द लॉन्च होने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिकल eVX कार, देखे क्या होगी खासियत

जल्द लॉन्च होने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिकल eVX कार, देखे क्या होगी खासियत

जल्द लॉन्च होने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिकल eVX कार, देखे क्या होगी खासियत पहली बार कंपनी इलेक्ट्रिकल कार लॉन्च करने जा रही है ,वो भी बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ लॉन्च करने के लिए तैयार है। 2024 और 2025 के  कुछ महीनो के अंदर जल्द ही लांच की जाएगी। ग्राहकों में इस इलेक्ट्रिकल कार को देखने की काफी उत्सुकता नजर आ रही है।

यह भी पढ़े :Can Statins Increase Diabetes Risk: इस दवा को खाओ तब भी मुसीबत, न खाओ तो जान का खतरा, आखिर कौन सी है यह मेडिसिन

जल्द लॉन्च होने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिकल eVX कार, देखे क्या होगी खासियत

मारुति सुजुकी ने इस साल ऑटो एक्सपो में आगामी इलेक्ट्रिक SUV और eVX को शोकेस किया था .मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई इलेक्ट्रिक कार का साइड प्रोफाइल काफी बेहतरीन है। इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज रेंज 500 Km से अधिक है। eVX का इंटीरियर दूसरी मारुती गाड़ियों से काफी अलग है। इसमें है कई शानदार फीचर्स –

फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक eVX कार  फीचर्स की बात की जाये तो इसमें में बड़ा कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा ,हेड्स अप डिस्प्ले, एयरबैग, माउंटेड कंट्रोल और डिफरेंट कलर्स जैसे कई फीचर्स शामिल है।5 सीटर इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है। इस इलेक्ट्रिकल कार का मॉडल काफि अट्रैक्टिव और स्टाइलिश लुक के साथ पेश किया जायेगा।

बैटरी

इस इलेक्ट्रिकल कार में दो बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जिसमे  48 और 60 किलोवाट बैटरी से लैस होगी।और कम्पनी  400 किलोमीटर 550 किलोमीटर तक रेंज देने का दावा कर रही  है।इसमें प्रोडक्शन स्पेक eVX लगभग 4300 mm की लंबाई के साथ ग्रैंड विटारा के बराबर साइज का की होगी और  60kWh बैटरी और  इलेक्ट्रिकल मोटर दी जाएगी।

जल्द लॉन्च होने वाली है मारुती की इलेक्ट्रिकल eVX कार, देखे क्या होगी खासियत

अब तक मारुती कंपनी ने कई गाड़िया पेश की है जो ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद की है। अब पहली बार कंपनी मारुती इलेक्ट्रिकल eVX लॉन्च करने वाली है ,इस गाड़ी को मिडिल क्लास फॅमिली वालो को खरीदने के लिए आसानी होंगी क्युकी यह अफर्डेबले कीमत पर पेश की जाएगी। इस इलेक्ट्रिकल कार के आ जाने से ग्राहकों को काफी हद तक लाभ प्राप्त होगा। इस गाड़ी में किसी तरह का पेट्रोल डीजल नहीं लगेगा। यह बैटरी द्वारा चलेगी।

Related Articles

Back to top button