ऑटोमोबाइल

Maruti WagonR की CNG कार पर मिल रही बेहतरीन छूट, बड़े आकर्षक फीचर्स के साथ हुई सस्ती

भारतीय बाजार में कुछ समय पहले ही मारुती ने अपनी WagonR CNG लॉन्च की थी. आपको तो पता ही होगा की सीएनजी कार किफायती होने साथ ही ज्यादा माईलेज भी उपलब्ध कराती हैं. साथ ही माइलेज के मामले में तो मारुती का कोई जवाब ही नहीं है. इसलिए मरीति की कार्स की भारत में बहुत डिमांड है. आज आपको इस गाड़ी की एक बेहतरीन डील के बारे में बताएँगे-

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

मारुती हमेशा से अपनी शानदार गाड़ियों के निर्माण के लिए जानी नाती है. सह ही मारुती की कार्स भारत में बहुत पसंद की आती है. आज हम मारुती की WagonR CNG कार के बारे में जानेंगे जिस पर आपको बहुत अच्छा ऑफर मिल रहा है. साथ ही ये कार पर्यावरण की दृष्टि से बहुत लाभदायक है. जोकि आज के समय के हिसाब से काफी अच्छा है. लोगो को आजकल इसी तरह की गाड़िया खरीदनी चाहिए. जिससे की पर्यावरण अच्छा रहे.

Maruti WagonR CNG की बाजार में आकर्षक कीमत

आज हम हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) के बारे में जानेंगे. जिसे लोगो के द्वारा कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में बहुत पसंद किया गया. कंपनी ने अपनी इस कार को 6.4 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उपलब्ध कराया है.

Read more: Edible Oil Price: Good News! सरसो के साथ सभी खाने के तेल हुए सस्ते, देखें ताजा रेट

इसके टॉप वेरिएंट के लिए 7.71 लाख रुपये की जरुरत होती है. अगर आप इसे बहुत ही काम पैसो में लेना चाहते है तो ऑनलाइन इसके पुराने मॉडल को आप देख सकते हैं. इस कार के पुराने मॉडल की सेल ऑनलाइन काफी कम कीमत पर की जा रही है.

Maruti WagonR CNG deel 

आपको Droom वेबसाइट पर इस कार का अच्छा ओफिर मिल रहा है. यह कार के 2010 मॉडल को सेल किया जा रहा है, ये कार बहुत ही अच्छी कंडीशन में है और ऑनर ने इसकी कीमत 1 लाख रुपये तय की है.

साथ ही इसकी दूसरी डील आपको Olx वेबसाइट पर मिल जाएगी. यहाँ पर इस कार के 2011 मॉडल को सेल किया जा रहा है. इसके लिए 1.5 लाख रुपये की कीमत यहाँ पर तय की गई है.

Read more: Cg News: नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ बॉयफ्रेंड ने एक ही फंदे से लिपटकर की खुदकुशी,ये थी वजह

साथ ही Cartrade वेबसाइट से मारुति वैगनआर सीएनजी (Maruti WagonR CNG) के 2012 को खरीदा जा सकता है. यह कार 1.99 लाख रुपये में यहाँ पर आपको मिल जाएगी .

Related Articles

Back to top button