Creta पर कहर बनकर आई नई Maruti Suzuki Fronx SUV, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखिए कीमत
Creta पर कहर बनकर आई नई Maruti Suzuki Fronx SUV, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखिए कीमत, आज हम आपको ऐसी ख़बर बताने जा रहे है जो आपके काम की है आये जानते है भारतीय बाजार में हर दिन नई और शानदार कारें लॉन्च हो रही हैं। इनमें से एक है मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स, जिसके दमदार फीचर्स और माइलेज ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें: Recharge Plan: Airtel और Jio की टेंशन बढ़ाने आए हैं BSNL के सस्ते रिचार्ज प्लान, अब आपके पैसों की होगी भारी बचत
Maruti Suzuki Fronx SUV के दमदार फीचर्स देखे
अगर फ्रॉन्क्स के फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको इसका आकर्षक फ्रंट बंपर, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश और शानदार रेड कलर का फ्रंट ग्रिल गार्निश नजर आएगा। वहीं, डेल्टा, डेल्टा प्लस और डेल्टा प्लस ऑप्शनल वेरिएंट में आपको ब्लैक और रेड कलर का फ्रंट बंपर पेंटेड गार्निश, हेडलैंप गार्निश, व्हील आर्च गार्निश, शानदार रेड फ्रंट ग्रिल गार्निश, रेड इंसर्ट बॉडी साइज मोल्डिंग, ब्लैक और रेड रियर बंपर पेंटेड गार्निश, इल्यूमिनेटेड डोर सील गार्ड, रेड डैश डिजाइनर मैट, ब्लैक और रेड रियर अपर स्पॉइलर एक्सटेंडर, डोर वाइज प्रीमियम, रेड डैश गार्निश के साथ आरपीएम कवर और ब्लैक डोर गार्निश भी मिलता है।
Maruti Suzuki Fronx SUV का इंजन और माइलेज देखे
अब फ्रॉन्क्स के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन दिया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी का बताया जा रहा है, जबकि सीएनजी इंजन अब मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के हिसाब से फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 से 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पापा की परियों के लिए आया Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ देखे कीमत
Maruti Suzuki Fronx SUV की कीमत और ईएमआई प्लान देखिए
Creta पर कहर बनकर आई नई Maruti Suzuki Fronx SUV, धांसू फीचर्स और जबरदस्त माइलेज के साथ देखिए कीमत, अगर फ्रॉन्क्स कार की ऑन-रोड रेंज की बात करें तो इसकी कीमत 8,44,517 लाख रुपये बताई जा रही है। लेकिन आप इसे सिर्फ 90,000 रुपये का डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं।