"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Maruti Suzuki Car Prices: 1 फरवरी से महंगी होंगी मारुति सुजुकी कारें, देखें कितनी बढ़ेगी कीमत...
बिजनेस

Maruti Suzuki Car Prices: 1 फरवरी से महंगी होंगी मारुति सुजुकी कारें, देखें कितनी बढ़ेगी कीमत…

 

Maruti Suzuki Car Prices:अगर आप भी अगले महीने अपने या अपनी फैमिली के लिए नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी 1 फरवरी से अपने अलग-अलग मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपये तक बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि इस कदम से कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के असर को कुछ हद तक कम कम करने में मदद मिलेगी। मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन व्यय के कारण कंपनी 1 फरवरी, 2025 से कार की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है।”

 

32,500 रुपये तक बढ़ जाएगी सेलेरियो की कीमत

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “हालांकि, कंपनी लागत को अनुकूल बनाने और ग्राहकों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, फिर भी हम बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए मजबूर हैं।” कंपनी के इस फैसलों से मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट कार सेलेरियो का एक्स-शोरूम प्राइस 32,500 रुपये तक बढ़ जाएगा, जबकि प्रीमियम मॉडल इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी का सबसे लोकप्रिय मॉडल वैगन-आर का प्राइस 15,000 रुपये जबकि स्विफ्ट की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।

ऑल्टो के-10 की कीमत में होगी 19,500 रुपये की बढ़ोतरी

Maruti Suzuki Car Pricesइनके अलावा, एसयूवी ब्रेजा 20,000 रुपये और ग्रैंड विटारा की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी ने बताया कि शुरुआती लेवल की छोटी कार ऑल्टो के-10 की कीमत 19,500 रुपये तक और एस-प्रेसो की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। प्रीमियम कॉम्पैक्ट मॉडल बलेनो की कीमत 9,000 रुपये, कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स की कीमत 5,500 रुपये तक और कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर की कीमत 10,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। कंपनी फिलहाल शुरुआती स्तर की ऑल्टो के-10 (शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये) से लेकर 28.92 लाख रुपये की इनविक्टो तक अलग-अलग कैटेगरी की गाड़ियां बेचती है।

Related Articles

Back to top button