टेक्नोलोजी

Maruti Suzuki करने वाली है धमाका, लॉन्च कर रही है 2 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी…

Maruti Suzuki New Carदेश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले कुछ दिनों में धमाका करने वाली है. कंपनी ने हाल ही में अपनी मारुति बलेनो पर आधारित मारुति फ्रोंक्स (Maruti Fronx) कार को लॉन्च किया. अब कंपनी दो और गाड़ियों को लॉन्च करने जा रही है. इनमें से पहली गाड़ी होगी मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) जोकि महिंद्रा थार को सीधी टक्कर देगी. इस एसयूवी को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और उसके बाद से इस गाड़ी को ताबड़तोड़ बुकिंग मिल चुकी है.

कब लॉन्च होगी मारुति जिम्नी

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी मारुति जिम्नी को मई महीने में लॉन्च कर सकती है. इसकी बुकिंग जनवरी में शुरू की गई थी. तब से अब तक इस कार को 30 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. यह बताता है कि ग्राहकों के बीच यह गाड़ी कितने डिमांड में रहने वाली है. खास बात है कि यह कंपनी की पहली कार होगी जोकि फोर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ लाई जाएगी. महिंद्रा थार के मुकाबले इस ऑफरोडिंग एक्सयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसके 5 दरवाजे हैं. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है.

 

 

Also read थम नहीं रही गोलीबारी की घटना, हमले में तीन लोगों की मौत; एक घायल…

 

 

मारुति लाएगी 7 सीटर MPV
Maruti Suzuki New Car:इसके बाद मारुति सुजुकी का दूसरा बड़ा लॉन्च एक एमपीवी हो सकती है, जो कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyoto Innova Hycross) पर आधारित होगी. इससे पहले इन मारुति सुजुकी ने टोयोटा के साथ पार्टनरशिप के तहत ग्रैंड विटारा एसयूवी (Maruti Grand Vitara) को भी लॉन्च किया था.

Related Articles

Back to top button