ऑटोमोबाइल

मारुती ने पार्टनरशिप में लॉन्च करी लम्बे माइलेज वाली नई एसयूवी, मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारतीय बाजार में मारुती की कार्स की बहुत ज्यादा डिमांड है. मारुती अपनी शानदार लुक और फीचर वाली कारो से लोगो के दिलो को जीतती है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारे मारुती की ही है. इसी के साथ फिर एक बार मारुती अपनी नयी कार के साथ मार्किट में उतर गयी है. जिसकी जानकारी आज हम आपको देंगे-

फिर एक बार मारुती अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ गयी है नई कार. मारुति टोयोटा ने अपने पार्टनरशिप के तहत एक नई एसयूवी को लांच कर दिया है. मारुती की ये suv नई टोयोटा ट्रेजर है जिसकी कीमत 7.5 लाख रुपए से शुरू होती है. टोयोटा टीजर कोई नई कार नहीं है बल्कि इस कंपनी ने मारुति फ्रांक को री बैच करके लॉन्च किया है. लेकिन कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स डाले है.

मारुती ने पार्टनरशिप में लॉन्च करी लम्बे माइलेज वाली नई एसयूवी, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Toyota Taisor में है काफी कुछ नया

टोयोटा टीजर (Toyota Taisor) को मारुति फ्रांस को ही रिबैच करके बनाया गया है. लेकिन मारुति ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव सकिये है. साथ ही इसे अभी पेट्रोल इंजन के साथ ही लॉन्च किया गया है.
कंपनी द्वारा इसे भी जल्द सीएनजी में लाया जायेगा. यह मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देती है जिस कारण से बड़े शहरों में इसकी बिक्री काफी ज्यादा हो सकती है.

यह भी पढ़े:-Business Idea 2024: घर बैठे बनना है करोड़पति तो लगाओ अपने घर ये मशीन, जाने पूरी डिटेल

SUV का माइलेज जबरदस्त

बात करे कारो के माइलेज की तो सबसे पहला नाम मारुती का ही आता है जो की अपनी कारो में शानदार माइलेज देती है. अगर हम इस कार के माइलेज की बात करे तो, इसमें 5 सीटर सीटिंग कैपेसिटी मिलती है. इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और अगर यह सीएनजी में आएगी तो इसके द्वारा 28 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलेगा.

बात करे इस कार के कीमत की तो ये कार कीमत के मामले में हुंडई वेन्यू और नेक्सों के साथ मुकाबला करती है, लेकिन यह नेक्सों और हुंडई से पीछे है.

साथ ही इस धाकड़ गाड़ी में आपको 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. जो की आपके राइड को कम्फर्टेबल बनाते है.

यह भी पढ़े:-मार्केट में आ रही फिर से अपना नया रूप लेके Audi Q6 e-tron मिलेंगी 625km की लंबी रेंज, और धांसू लुक के साथ

 

Related Articles

Back to top button