Mars Transit 2024: 20 अक्टूबर को बरसने वाली है इन राशियों पर कृपा,होंगी धन की प्राप्ति,जाने
20 अक्टूबर को बरसने वाली है इन राशियों पर कृपा,होंगी धन की प्राप्ति

Mars Transit 2024: 20 अक्टूबर को बरसने वाली है इन राशियों पर कृपा,होंगी धन की प्राप्ति,जाने अपनी चतुर्थ दृष्टि से मंगल सूर्य को देखेंगे जबकि मंगल के इस गोचर के समय शुक्र और मंगल के बीच नवम पंचम योग बन रहा है आगे जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Mars Transit 2024: 20 अक्टूबर को बरसने वाली है इन राशियों पर कृपा,होंगी धन की प्राप्ति,जाने
Read Also: एल्विश यादव साल 2023 में बिग बॉस विनर और कॉमेडियन भारती सिंह पर धोखाधड़ी आरोप लगाया,जाने
मौसम में बदलाव(Change in weather)
वहीं मंगल का कर्क राशि में गोचर करने से मौसम में बदलाव देखा जा सकेगा. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और कुछ जगहों पर हवाई प्रतिकूल घटनाएं होने की संभावना है.
सकारात्मक प्रभाव(Positive effects)
वहीं, ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इन सबसे के बाद भी मंगल और सूर्य का केंद्र योग तीन राशि के जातक पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. ये पांच राशि हैं वृष राशि, मिथुन राशि कर्क, तुला राशि, वृश्चिक राशि जिसके जातकों को आर्थिक लाभ व उन्नति होगी. मंगल गोचर से किन राशियों को क्या क्या लाभ होंगे आइए जानें.
वृषभ राशि: मंगल का गोचर वृषभ राशि के तीसरे भाव में होने से इस राशि के जातकों को उनके प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी. करियर को लेकर बनाई गई योजनाएं सफल होंगी. मंगल का यह गोचर नौकरी में परिवर्तन लाएगा. सैलरी बढ़ने और उच्च पद प्राप्ति की संभावना है. जातक सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ पाएंगे.
मिथुन राशि(Gemini)
मिथुन राशि: मंगल गोचर से मिथुन राशि के जातको कों अच्छे अवसर मिल सकेंगे. धन में वृद्धि होगी. बैंक बैलेंस बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोग कार्यस्थल पर कामयाब होंगे. खर्चों में भी कमी आएगी. अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता कम होगी. व्यापारियों के लिए भी समय चांदी बरसाने वाला हो सकता है. लाभ ही लाभ के योग हैं.
कर्क राशि(Cancer zodiac sign)
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को प्रगति मिलनी शुरू होगी. एक के बाद एक सफलताएं आपके नाम होंगी. नौकरीपेशा वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे. लव लाइफ अच्छी होगी. प्यार का इजहार करने का सही समय होगा. पार्टनर के सामने अपनी इच्छाएं बता सकते हैं. प्रपोजल स्वीकार होने की संभावना है. रिश्ते में एक सीढ़ी और आगे बढ़ पाएंगें.



