"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – CG NEWS: जीजा-साले की एक ही दिन शादी,एक ही दिन मौत,अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

CG NEWS: जीजा-साले की एक ही दिन शादी,एक ही दिन मौत,अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Marriage of brother-in-law and brother-in-law on the same day, death on the same day, police busy searching for unknown accused

CG NEWS: बलौदाबाजार जिले के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच हुए सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे, इस दौरान उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी।

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र यादव उर्फ राजा (31) बलौदाबाजार जिले के ग्राम गितकेरा का रहने वाला था, वहीं रिश्ते में उसका साला सुनील यादव (28) ग्राम भैंसमुड़ी का रहने वाला था। दोनों वर्तमान में परिवार के साथ रायपुर में रहकर कूरियर डिलीवरी का काम करते थे।

शादी अटेंड करने गए थे बलौदाबाजार

सोमवार को दोनों जीजा-साले शादी समारोह में शामिल होने बलौदाबाजार गए हुए थे। वे दोनों सोमवार देर रात करीब 1 बजे एक ही बाइक से रायपुर लौट रहे थे। गिर्रा और कुसमी के बीच अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

read more: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी SUV हेक्टर के दो नए वेरिएंट किए लॉन्च, अट्रेक्टिव लुक के साथ फीचर्स भी लक्जरी

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया

लोगों की सूचना पर पलारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। अलग-अलग गांव के होने के चलते पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन दोनों का शव अपने-अपने गांव ले गए।

एक ही दिन हुई थी दोनों की शादी

परिजनों ने बताया कि 3 साल पहले जीजा-साले की शादी एक ही दिन हुई थी। दोनों के 2-2 साल के बेटे हैं। संयोग ही है कि एक ही दिन शादी के बाद अब दोनों एक ही साथ दुनिया भी छोड़कर चले गए।

अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

CG NEWS इधर पलारी थाना पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसके लिए पुलिस CCTV कैमरे खंगाल रही है। घटनास्थल से पलारी तक कई CCTV कैमरे लगे हुए हैं, इसलिए पुलिस को आशंका है कि किसी न किसी कैमरे आरोपी का सुराग जरूर मिलेगा।

 

Related Articles

Back to top button