मार्केट में तहलका मचाने और होंडा की हेकड़ी निकलने आ गई है TVS की ये धाकड़ बाइक, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
आज के समय पर हर कोई चाहता है की उसके पास भी एक दमदार बाइक रहे.लोगो के द्वारा कम बजट में 125 cc की बाइक को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.लोगो की ऐसी पसंद को देखते हुए TVS ने भी अपनी एक बाइक को मार्केट में उतारा है.इस बाइक का नाम टीवीएस रेडर 125 है.जिसे की हाल ही में अपडेट किया गया है.इस धाकड़ बाइक में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स भी मिल जाते है.इसमें आपके लिए खास फीचर ये है की आपकी बाइक का पूरा पेट्रोल खतम होने वाली कोई भी दिक्कत नही होती है.क्योंकि इसमें इस फीचर है जिससे की आपको पेट्रोल खतम होने की सूचना पहले ही मिल जाती है.आइए इसके सारे फीचर्स के बारे में जाने–
Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ
आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक को पहले से ज्यादा अपडेट किया गया है.जिससे की इसमें कई सारे दमदार फीचर्स एड किए गए है.जिससे की आपको ये बाइक बहुत पसंद आएगी और राइड में और मजा आयेगा.इसमें फ्रंट डिजिटल कंसोल दिया गया है.इससे आपको जहा भी जाना है वह का map रूट देख सकते है.साथ ही आप आप मैप को बदलने या कॉल रिसीव करने के लिए वॉइस कमांड की मदद भी ले सकते हैं.इसमें नेविगेशन सिस्टम से भी आपको मदद मिलती है.साथ ही आप बाइक को राइट हेंड यूज करके पावर और ईको मोड में बाइक के मोड को बदल सकते हैं.
मार्केट में तहलका मचाने और होंडा की हेकड़ी निकलने आ गई है TVS की ये धाकड़ बाइक, मिलेंगे लाजवाब फीचर्स
आपको इसमें वैसे तो कई दमदार फीचर्स मिल रहे है लेकिन इसका खास फीचर ये है की आपकी बाइक का पेट्रोल खतम होने के पहले ही ये बाइक आपको इसकी सूचना दे देती है.आपको इसमें डिजिटल कंसोल पर नेविगेशन के सहारे सूचना मिल जाती है जिससे की आपको नजदीकी पेट्रोल पम्प पर जाने के लिए मैप को ओपन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.इसके द्वारा आप जिस भी एरिया में होंगे इस एरिया के आसपास के पेट्रोल पम्प पर जाने के लिए आपका मैप खुद ही ओपन हो जाएगा.जिसको फॉलो करके आप आसानी से वह पहुंच सकते है.
यह भी पढ़े :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स
किसी भी बाइक को खरीदने से पहले आपको उसकी कीमत की जानकारी होनी जरूरी है,जिससे की आप इसे खरीदने के लिए तैयार रह सके.आपको बता दें की TVS Raider 125 SmartXonnect की एक्सशोरूम कीमत 1 लाख रुपये है.जो की।इसके फीचर्स के हिसाब से काफी सही है.इसमें आपको 5 इंच का कलर का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है.साथ ही इस दमदार बाइक में आपको ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल अलर्ट, राइडिंग एनालिटिक्स, वॉयस और नैविगेशन असिस्ट, राइड रिपोर्ट्स और इमेज ट्रांसफर समेत कई खूबियां भी मिलती हैं.