ऑटोमोबाइल

ऑटोमोबाइल मार्केट को हिलाने आ गई है होंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाजवाब बैटरी के साथ मिलेंगी धाकड़ रेंज

वर्तमान समय में लोग पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से बहुत परेशान है.जिसके कारण लोगो का रुख अब इलेक्ट्रिक वाहनों की और बढ़ता जा रहा है.आजकल वाहन निर्माता कंपनियां भी अपना ज्यादा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहनों पर दे रही है.अभी के समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का जलवा छाया हुआ है.इसी कों ध्यान में रखते हुए होंडा ने भी अपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को हल ही के चीन में लॉन्च कर दिया है.साथ ही ये स्कूटर जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा. आइए इसके फीचर्स जाने–

यह भी पढ़े  :Ather ने लांच किया 125 किमी रेंज वाला अपना पहला फैमिली ई-स्कूटर,जाने डिटेल्स

आपको बता दे की होंडा की ये स्कूटर U-GO किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है.आपको बता दे की होंडा ने चीन में इसकी कीमत 7999 चीनी युआन यानी की लगभग 90,000 रुपये रखी है.साथ ही इसकी रेंज की बात करे तो ये स्कूटर आपको फुल चार्ज में 133 किलोमीटर तक की रेंज बड़ी आसानी से दे सकती है.आप इसे रोज आने जाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है.आपको ये स्कूटर दो वेरियंट्स मे मिलती है.जिसमे की आपको ये स्कूटर 800 वॉट और 1200 वॉट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलती है. इसमें 1200 वॉट वाला मॉडल 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देता है.

ऑटोमोबाइल मार्केट को हिलाने आ गई है होंडा की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाजवाब बैटरी के साथ मिलेंगी धाकड़ रेंज

जब भी आप कोई वाहन खरीदते है तो उसके लिये आप फीचर्स के बारे में जानना चाहते है.इसके फीचर्स के बारे में बताए तो इसमें आपको रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी, 26 लीटर का बूट स्पेस, एलईडी डीआरएल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एलसीडी डिस्प्ले जैसे धांसू फीचर्स मिलते है .फीचर्स के मामले में ये स्कूटर बहुत बढ़िया है.साथ ही इसमें आपको 48 वोल्ट/30 एंपियर का रिमूवल लिथियम आयन बैट्री दिया हुवा है.

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

बात करे इसके भारत लॉन्च की तो अभी तो ये स्कूटर चीन में लॉन्च हुआ है.होंडा ने आधिकारिक रूप से भारत में U-GO को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है,लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इसे 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में उतारेगी.साथ ही भारत में आपको इसकी कीमत 50,000 रुपये से 90,000 रुपये के बीच देखने को मिल सकती है.अगर आप भी अपने डेली यूज के लिए कोई अच्छा किफायती स्कूटर ढूंढ रहे है तो आप इसे खरीद सकते है,जिसमे।की आपको दाम के अनुसार काफी अच्छे फीचर्स मिल जाते है.

Related Articles

Back to top button