देश
Manipur News: BSF जवानों की गाड़ी खाई में गिरीने से 3 जवान की मौत, 13 घायल…

Manipur News मणिपुर के सेनापति जिले में BSF जवानों को ले जा रही गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 13 गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना इंफाल-दीमापुर नेशनल हाईवे पर चांगौबंग गांव के पास शाम 4 बजे हुई। सूत्रों के मुताबिक जवानों को ले जा रही गाड़ी ओवरलोडेड थी।
Manipur Newsसभी जवान एक ही बटालियन के हैं और नगालैंड के झादिमा में तैनात हैं। मणिपुर में हालात बिगड़ने के बाद उन्हें राज्य में तैनात किया गया था। सूत्रों के मुताबिक जवान अपनी क्यूआरटी ड्यूटी के बाद कांगपोकपी से IIIT, मयांगखांग में अपने बेस कैंप में वापस लौट रहे थे।