Manipur News: मणिपुर में CRPF कैंप में ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान ने दो साथियों की हत्या कर खुद को मारी गोली, 8 घायल…

Manipur News मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में स्थित CRPF कैंप (लाम्फेल) में गुरुवार रात 8:20 बजे एक जवान ने अचानक अपने साथियों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. इस घटना में दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हवलदार संजय कुमार ने अपनी राइफल से फायरिंग कर एक कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर की मौके पर ही हत्या कर दी.
इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी भी मौत हो गई. घायलों को इंफाल के रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों की जांच जारी है. CRPF की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह घटना CRPF की 120वीं बटालियन में हुई और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है.
राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू
Manipur Newsदूसरी तरफ, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है. चार दिन पहले 9 फरवरी को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा को भी निलंबित कर दिया गया है. केंद्रीय शासन की घोषणा करते हुए गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की राय है कि ‘राज्य में ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जिससे उस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के मुताबिक नहीं चल सकती.’