Manipur: आधी रात भारत के इस राज्य में फिर डोली धरती! 3.8 रही तीव्रता, भूकंप से दहशत में लोग…

Manipur भारत समेत पूरी दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। बीते कुछ समय से भारत के भी विभिन्न राज्यों में एक के बाद एक भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। लगातार भूकंप की घटनाओं ने लोगों के मन में भय भर दिया है। अब मंगलवार 18 मार्च को नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।
कितनी रही तीव्रता?
भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में मंगलवार 18 मार्च को देर रात 1 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। मणिपुर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। National Center for Seismology के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र मणिपुर के चुराचांदपुर में धरती से 10 किलोमीटर भीतर था।
म्यांमार और नेपाल में भी भूकंप
Manipurमंगलवार को भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। ये भूकंप 1 बजकर 18 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई है। इस भूकंप के केंद्र धरती से 110 किलोमीटर भीतर था। वहीं, भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी मंगलवार को भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। भूकंप मंगलवार को सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र धरती से 10 किलोमीटर भीतर था