देश

एक किलो सोने की तस्करी के आरोप में दिल्ली हवाईअड्डे पर व्यक्ति गिरफ्तार

Delhi: सीमा शुल्क विभाग ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर

मंगलवार को 48 लाख 90 हजार 270 रुपए मूल्य के एक किलो सोने की तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि आरोपी दुबई से लौटा था और एक गुप्त सूचना के बाद उसे पकड़ लिया गया.

सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि हमने 1000 ग्राम वजन के सोने का एक ‘यू’ आकार का ढांचा बरामद किया,

जिसे चांदी के रंग के टेप में लपेटा गया था और आरोपी की सीट के नीचे रॉड में ठीक से लगाया गया था.

सीट के नीचे बरामद सोना आरोपी द्वारा खरीदा गया था.

Delhi: धारा 104 के तहत गिरफ्तार

अधिकारियों ने सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत सोना जब्त कर लिया है.

आरोपी ने पहले भी इसी तरह 86 लाख 58 हजार 820 रुपये मूल्य के 2 किलो सोने की तस्करी करने की बात स्वीकार की है.

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद उन्हें जेल में बंद कर दिया गया है.

नवंबर में दिल्ली एयरपोर्ट पर E शेप में मिला था सोना

इससे पहले नवंबर के महीने में भी ताइवान और साउथ कोरिया के जरिए

हांगकांग के रास्ते एयर कार्गो के जरिए 42 करोड़ रुपए के सोने की स्मगलिंग का भंडाफोड़ हुआ था.

डीआरआई को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी कि ये सोना मशीनरी पार्ट्स की शक्ल में बनाकर लाया जा रहा है.

इस सूचना के आधार पर दिल्ली एयरपोर्ट के एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स में जांच शुरू की गई,

तो पता चला कि ट्रांसफॉर्मर के साथ लगी इलेक्ट्रो प्लेटिंग मशीन में E शेप में इसे छिपाकर रखा गया था.

डीआरआई के मुताबिक उस वक्त 1 किलो सोना एक मशीन में रखा हुआ था.

इस तरह कुल 80 मशीनों से ये सोना बरामद किया गया था.

करीब 42 करोड़ रुपए की कीमत का 85 किलोसोना बरामद किया गया था.

Related Articles

Back to top button