देश

Mamta Kulkarni: “ममता कुलकर्णी” फिर बनी महामंडलेश्वर; किन्नर अखाड़े में हुयी वापसी…2 दिन पहले दिया था पद से इस्तीफा….

Mamta Kulkarniममता ने पद से इस्तीफा देने के दौरान कहा था, ‘मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंदगिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। किन्नर अखाड़े या दो अखाड़ों में मेरे महामंडलेश्वर के पद को लेकर काफी समस्याएं हो रही हैं।’ बॉलीवुड अदाकारा ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में वापस शामिल हो गईं।

उन्होंने महामंडलेश्वर का पद भी स्वीकार कर लिया है। उनको महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से शुरू हुए विवाद के चलते 10 फरवरी को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया था। ममता ने पद से इस्तीफा देने के दौरान कहा था, ‘मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंदगिरी, मैं इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं।

Mamta Kulkarniकिन्नर अखाड़े या दो अखाड़ों में मेरे महामंडलेश्वर के पद को लेकर काफी समस्याएं हो रही हैं। मैं पिछले 25 साल से साध्वी थी और साध्वी ही रहूंगी। यह मुझे महामंडलेश्वर का जो एक सम्मान दिया गया था, वो ऐसा सम्मान होता है, जिसने करीब 25 साल स्विमिंग की हो, उसे कहा जाए कि अब जो बच्चे आएंगे, उन्हें स्विमिंग की जानकारी देना। लेकिन, इस पर बहुतों को आपत्ति हो गई’। किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने किया था निष्कासित किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद शुरू हुए विवाद के बाद ममता कुलकर्णी ने इस्तीफा दिया था। इससे कुछ दिनों पहले उन्हें पद से निष्कासित कर दिया गया था। उनके साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया था। ये कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने की थी। इस बात को लेकर भी मतभेद हैं। महामंडलेश्वर पद से हटाए जाने पर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि अजय दास मुझे अखाड़े से निकालने वाले कौन होते हैं, उन्हें तो 2017 में ही अखाड़े से निकाल दिया गया था

 

Related Articles

Back to top button